रायगढ़ : मिली जनकारी के अनुसार ओम ज्वेलर्स के संचालक के द्वारा दुकान बंद करने के बाद दुकान में कार्य करने वाली युवतियों से ज्वेलरी लेकर घर में रखने भेजा था संचालक का घर सरला बिरला परिसर में है.
दूकान से कुछ दुरी पर घात लगा कर बैठे थे दो लुटेरों ने लूट की घटना को दिया अंजाम देकर मोटर साइकिल से फरार हो गए मामला शहर के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र की है ।
मौके पर एसपी दिव्यांग पटेल पंहुच कर लिया जायजा साथ ही थाना चक्रधर नगर पुलिस की टीम के अलावा साइबर सेल की टीम मौके पर मौजूद है सीसीटीवी फुटेज के अलावा अन्य पहलुओं पर कार्य कर रही है जांच, संदिग्ध गतिविधियों पर की जा रही है निगरानी ।