रायगढ़ : हाथियों का आतंक बरकरार — बाइक सवार पिता-बेटे पर जानलेवा हमला, 83 किसानों की फसल बर्बाद

रायगढ़ । जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल में हाथियों की मौजूदगी लगातार लोगों के लिए खतरा बनी हुई है। फिलहाल इलाके में 49 हाथियों का दल अलग-अलग रेंजों में विचरण कर रहा है। इसी दौरान तमनार रेंज के सामरूमा मार्ग पर एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां एक बाइक सवार पिता का हाथियों से आमना-सामना हो गया। बाइक पर सवार बच्चे की जान बचाने के लिए पिता ने बाइक छोड़ दी और बच्चे को गोद में लेकर भाग खड़ा हुआ। गनीमत रही कि दोनों बाल-बाल बच गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना उस समय हुई जब सामरूमा जंगल क्षेत्र में सड़क किनारे हाथी खड़ा था। इस दौरान दोनों ओर से वाहनों को रोक दिया गया था, लेकिन धरमजयगढ़ से रायगढ़ जा रहे एक बाइक सवार ने हाथी को नहीं देखा और आगे बढ़ गया। तभी अचानक हाथी सड़क पर आ गया और बाइक सवारों की नजर उस पर पड़ी। डर के मारे युवक बाइक छोड़कर भाग गए। पिता ने बच्चे को गोद में उठाया और दौड़ लगा दी। हाथी ने कुछ दूरी तक उनका पीछा भी किया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

फसलों को भारी नुकसान

वन विभाग के अनुसार, धरमजयगढ़ वन मंडल के विभिन्न इलाकों में हाथियों ने 83 किसानों की धान की फसल रौंद डाली है। इसमें कापू रेंज के 17 हाथियों ने बीती रात 81 किसानों के खेतों में तबाही मचाई, जबकि छाल रेंज के सिंघीझाप और बाकारूमा के साजापाली गांवों में दो किसानों की फसल नष्ट हुई है।

जिले में वर्तमान में कापू रेंज में 17, बाकारूमा रेंज में 17, छाल में 8, धरमजयगढ़ में 5 और बोरो व लैलूंगा रेंज में 1-1 हाथी विचरण कर रहे हैं। इस दल में 21 नर, 17 मादा और 13 शावक शामिल हैं।

वन विभाग की कार्रवाई

मामले की जानकारी मिलते ही वन अमला मौके पर पहुंचा और फसलों के नुकसान का आंकलन शुरू कर दिया है। मुआवजे की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में भय का माहौल बना हुआ है।

जनहानि रोकने के लिए हाथी मित्र दल और वन विभाग के कर्मचारी लगातार गांव-गांव में मुनादी कर ग्रामीणों को सतर्क कर रहे हैं और जंगल की ओर नहीं जाने की सलाह दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button