
पार्षद कमल पटेल के निधन पर महापौर ने किया गहरा शोक प्रकट
रायगढ़ महापौर जानकी काट्जू ने नगर निगम के पूर्व एमआईसी सदस्य और स्वास्थ्य प्रभारी कांग्रेस के पार्षद कमल पटेल के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक ब्यक्त किया है। पार्षद कमल पटेल को चेस्ट इंफेक्शन के कारण रायपुर रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था जहां वे आई सी यू में थे,पार्षद कमल पटेल हार्ट पेशेंट थे और विगत दिनों उनकी तबियत खराब चल रही थी , पिछले 31 जुलाई को वैक्सीन लगाने के बाद अचानक उनकी तबीयत खराब हुई जिसके बाद आईसीयू में भर्ती किए गए यहां की प्राथमिक जांच में चेस्ट में इंफेक्शन तथा निमोनिया बताया गया। देर रात उनकी तबियत ज्यादा बिगड़ गई और उन्होंने अंतिम सांस ली।
महापौर जानकी काट्जू ने कहा कि कमल का जाना शहर और कांग्रेस के लिए अपूरणीय क्षति है कांग्रेस के कर्मठ कार्यकर्ता थे शहर की सफाई के लिए सभी 48 वार्डों में घूमकर सभी समस्याओं को समझ कर प्लानिंग के साथ काम कर रहै थे।अत्यंत सहज सरल और नेकदिल इंसान के साथ वे एम आई सी के पूर्व स्वास्थ्य प्रभारी सक्रिय सदस्य थे,उनके साथ पारिवारिक सम्बन्ध भी है इस दुःखद बेला में मैं उनके परिवार के साथ हूँ,उनकी क्षति हमारे लिये अपूरणीय है,ईश्वर उन्हें सद्गति प्रदान करे।