
रायगढ़, छत्तीसगढ़। गेरे सेक्टर-1 कोयला ब्लॉक परियोजना से प्रभावित परिवारों के लिए राज्य सरकार ने नया पुनर्वास और पुनर्प्रतिस्थापन पैकेज जारी कर दिया है। यह पैकेज भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास एवं पुनर्प्रतिस्थापन में उचित प्रतिकार और पारदर्शिता सुनिश्चित करने वाले LARR अधिनियम 2013 तथा छत्तीसगढ़ राज्य आदर्श पुनर्वास नीति 2007 (संशोधित 2025) के मानकों के अनुरूप तैयार किया गया है।
पैकेज प्रभावित परिवारों को आवास, आर्थिक सहायता, जीविकोपार्जन, रोजगार और पुनर्वास से जुड़ी सभी सुविधाओं को व्यापक रूप से कवर करता है, ताकि परियोजना से प्रभावित लोगों का भविष्य सुरक्षित और स्थायी बन सके।














