Raigarh News: आखिर कब तक ससुराल में जलाई जाएगी बेटियां… ? जिला अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही रायगढ़ की बेटी……. जानें क्या है पूरा मामला
Raigarh News: रायगढ़ : पीड़िता महिला हिंदू समाज की होने के साथ ही साथ लॉकडाउन के समय मुस्लिम समाज के युवक अलाउद्दीन खान सारंगढ़ से प्रेम विवाह की थी और पीड़िता ने अपना धर्म परिवर्तन कर अपना नाम रेशमा खान रखा था हालांकि पीड़िता ने यह नहीं बता की धर्म परिवर्तन अपनी इच्छा के अनुसार की है कि या फिर जोर जबरदस्ती से कराई गई थी..?
पीड़िता का कहना है कि मेरे पति रायगढ़ कमाने आए थे सारंगढ़ पहुंचने पर मेरी सास ने उनको उल्टा सीधा मेरे विषय में बता रही थी मैंने सिर्फ इतना ही कहा कि आप क्यों झूठ बोल रहे हो मेरे पति ने गुस्से में आकर मेरे ऊपर मिट्टी तेल छिड़क कर आग लगा दिया मैं बुरी तरह से जल गई उसके बाद मेरे ऊपर पानी डालकर सारंगढ़ अस्पताल लेकर आए जब मैंने कहा कि मेरे माता पिता से बात करवा दो तो उन्होंने जवाब दिया कि तू मर जाएगी तो इसका खबर हम जरूर दे देंगे दूसरे से पीड़िता की मां को पता चला तो सारंगढ़ अस्पताल पहुंची जहां ससुराल वाले पीड़िता की मां के साथ भी बदतमीजी पर उतर आए और पीड़िता को सारंगढ़ अस्पताल से रायगढ़ अस्पताल लाने की बात की तो गालीगलौज करने लगे
पीड़िता ने यह भी बताया कि मेरे दो छोटे-छोटे बच्चे हैं जो एक डेढ़ साल का है तो तीन या चार महीने का है जब मेरी मां मेरी ससुराल गई तो बच्चों को लेने के लिए तो मेरे पति मेरी सास और मेरे जेठ ने उनके साथ मारपीट की है और जान से मारने की धमकी दी
यही नहीं मेरे ससुराल वाले मुझे दहेज लाने के लिए भी परेशान करते थे और मुझे हमेशा मारपीट करते थे मैं सरकार से निवेदन करना चाहती हूं कि अब मैं उसे अपने ससुराल में नहीं रहना चाहती मेरे बच्चे को मुझे दिलाया जाए और ससुराल वाले के ऊपर कार्रवाई की जाए
पति फरार :
पीड़िता ने बताया कि मुझे सारंगढ़ अस्पताल में छोड़कर मेरे ससुराल वाले चले गए किसी तरह मेरी मां ने मुझे रायगढ़ अस्पताल में लाया है जबकि मेरे ससुराल से यहां पर कोई नहीं आया और मेरे पति सारंगढ़ मेरे ससुराल से भी फरार है मैं सरकार से निवेदन करती हूं कि मुझे हर हालत में मुझे न्याय दिलाया जाए
पीड़िता की दूसरी शादी :
मिली जानकारी के अनुसार खबर यह भी आई है कि पीड़िता की यह दूसरी शादी है पहले पति से डेढ़ साल का बच्चा था जो दूसरे पति के साथ ससुराल में ही रहता था और दूसरे पति से तीन से चार महीने का दूसरा बच्चा था पहले पति से तलाक नहीं होने के बावजूद पीड़िता मुस्लिम समाज के अलाउद्दीन खान के साथ सारंगढ़ में रहती थी
Raigarh News : मैंने पीड़िता का बयान लिया है पीड़िता ने अपने ससुराल वाले के ऊपर जलाने का आरोप लगाया है की मेरे पति शराब के नशे मिट्टी तेल छिड़क कर आग लगा दिया और बाद में स्वयं सारंगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया पीड़िता के दो बच्चे है फिलहाल पति के पास है और पीड़िता की यह उसकी दूसरी शादी है सीनियर अधिकारियों को इस पूरे मामले को अवगत कराया जाएगा जो भी दिशा निर्देश होगा उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी
नेहा उपाध्याय
अतिरिक्त तहसीलदार रायगढ़