
सूने घर में खिड़की तोड़कर अलमारी में रखे, सोने चांदी के जेवर और दो नग मोबाइल चोरी के मामले का खुलासा, पड़ोसी निकला चोर
दिलीप कुमार वैष्णव @आपकी आवाज
कोरबा | पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सूने घर से सोने चांदी के जेवरात और 2 नग मोबाइल चोरी का पुलिस ने 48 घंटों के भीतर खुलासा किया है। फरियादी परिवार दोपहर 3:00 से 5:00 के मध्य अपने डीडीएम रोड स्थित किराना दुकान में गया हुआ था। और उनके पीछे पड़ोसी ने ही मकान में सेन लगा ली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।
कोरबा 23 मार्च 2021 को तुलसी नगर में रहने वाले दंपत्ति अजय कुमार बांधेकर पिता लक्ष्मण बांधेकर उम्र 38 वर्ष के द्वारा चौकी सीएसबी में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि। अपने परिवार सहित 22 मार्च को दोपहर 3:00 से 5:00 के मध्य अपने डीडीएम रोड स्थित किराना दुकान में गए थे। वापस घर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि उनके घर से सोने चांदी के जेवरात सहित दो नग मोबाइल चोरी हो गए हैं। कोई अज्ञात व्यक्ति सुने घर में मौका पाकर खिड़की को तोड़कर चोरी कर गया है।मामले की रिपोर्ट पुलिस में लिखाई गई और अज्ञात आरोपी के विरुद्ध 198/2021 धारा 457,380 भादवि मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस मामले के संबंध में पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा को अवगत कराया गया
जिसके बाद पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर व नगर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार साहू के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी कोतवाली दुर्गेश शर्मा के कुशल नेतृत्व में चौकी प्रभारी सीएसईबी कृष्णा साहू, प्रधान आरक्षक साहिब राम खटकर एवं आरक्षक देव नारायण कुर्रे की टीम गठित कर अज्ञात आरोपी एवं चोरी की गई माशूका की पतासाजी किया जा रहा था।
थाना प्रभारी कोतवाली दुर्गेश शर्मा ने बताया कि
इसी दौरान आरोपी दीपक बरेठ पिता संतोष बरेठ उम्र 19 वर्ष निवासी तुलसी नगर कोरबा को पकड़कर पूछताछ करने पर जुर्म घटित (चोरी) करना स्वीकार किया। आरोपी दीपक बरेठ से चोरी हुए एक नग चांदी का प्लेट एवं एक मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं एवं आरोपी को आज दिनांक 25 03 2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।