
Raigarh News : रायगढ़। इन दिनों लगातार अलग-अलग परीक्षा के परिणाम आ रहे हैं। आशान्वित छात्र अपने परीक्षा के परिणाम को लेकर गंभीर कदम उठा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम टेरम से सामने आया है। जहां 19 वर्षीय छात्र ने जहर सेवन कर आत्महत्या कर लिया। हालांकि एक बार उसके घर वालों ने उसकी जान बचा ली लेकिन दोबारा। उक्त कृत्य से उसकी जान चली गई।
Also Read: CG News : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले का तापमान सबसे तेज, जानें बाकी जिलों का तापमान
जानकारी के मुताबिक घरघोड़ा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम टेरम निवासी 19 वर्षीय गजानंद जोल्हे पिता देश लाल जोल्हे ने 8 मई को दोपहर करीब 1 बजे जहर सेवन कर लिया था। इससे युवक की सेहत बिगड़ गई जब स्वजनो से उसे देखा तो माजरे को समझ गए। ऐसे में परिजनों ने पीड़ित को तत्काल घरघोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से स्वास्थ्य लाभ लेने के बाद दूसरे दिन 9 मई को डिस्चार्ज होने पर घर ले गए।
Raigarh News : उसके बाद वह फिर से परेशान तथा परिणाम को लेकर भयभीत रहता था। इस बीच 14 मई को फिर से घर मे रखा कीटनाशक दवा सेवन कर लिया। जिससे उसकी तबियत बिगड़ गई, तब उसे मेडिकल कालेज अस्पताल में उपचार के लेकर आए, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।














