
Raigarh News : रायगढ़, 14 जून 2024/ 21 जून 2024 को 10 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन राज्य के समस्त जिलों में गरिमामय रूप से किया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय सामान्य योग अभ्यास कार्यक्रम 21 जून को प्रात: 7 बजे से रायगढ़ स्टेडियम ग्राउण्ड, बोईरदादर रायगढ़ में आयोजित होगा। कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दायित्व सौंपते हुए कुशलता से निर्वहन करने के निर्देश दिए।