निरज साहूसुरजपुर -नगर के सिमा में लगे नमदगिरी में बीते रात अज्ञात चोरो ने खेत में लगी किसान की बोर से एक मोटर समर्सिबल ,तार,पाइप चोरी करके ले गए। सुबह किसान जब खेत में पहुचा, तब चोरी का पता चला। पीड़ित किसान सुरजपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करा दिया है ।नमदगिरी के किसान रामनरेश साहू, कौशल साहू के द्वारा सुबह मोटर चालू करने आये तो उनके होश ही उड़ गए। किसान की जहाँ पर सबमर्सिबल लगा है वहा पर एक रूम के अंदर मोटर सेट किया गया था एवं बाहर से ताला लगा कर रात में किसान घर चला गया था जो कि कुछ ही दूरी पर है ,लेकिन जब सुबह किसान द्वारा मोटर चालू करने पहुचे तो खिड़की की दरवाजा खुला हुआ देख किसान को शंका हुआ और पास जाकर देखा तो किसान के होश ही उड़ गए ।चोरो द्वारा मोटर पम्प,रस्सी एवं केबल तार उड़ा के गए थे।शाम को खेत में पानी डालने के बाद मोटर बंद कर घर चले गए थे। किसान ने बताया कि वे दोपहर सुरजपुर थाने में चोरी की लिखिता आवेदन दर्ज करा कर दिया है। थाने में उनसे शिकायत पर पता साजी शुरू कर दिया है। किसान ने बताया कि चोरों ने करीब 22-25 हजार का सामान चोरी करके ले गए हैं।