Raigarh News: एक्शन में आया पुलिस प्रशासन, अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के सात सदस्य गिरफ्तार
Raigarh News : रायगढ़ : रायगढ़ पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों ने रायगढ़ में पांच स्थानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। तो वहीं दुर्ग, बलौदा बाजार, जांजगीर चांपा जिले में भी चोरी की थी। आरोपियों के पास से डेढ़ लाख रुपए के चांदी के गहने बरामद हुए हैं, हालांकि चोरी की अन्य रकम बरामद नहीं हो पाई है। चोर गिरोह को पत्थर गिरोह के रूप में जाना जाता है। आरोपियों को पकड़ने के लिए रायगढ़, दुर्ग बलौदा बाजार पुलिस की संयुक्त टीम बनाई गई थी। टीम ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एमपी के अलिराजपुर, धार और झाबुआ में दबिश दी थी।
Also Read: CG News : सांप के काटने से मासूम की मौत, परिवार में छाया मातम..
Raigarh News : आरोपियों को अलिराजपुर मध्यप्रदेश से गिरफ्तार कर रायगढ़ लाया गया है । आरोपियों के पास से डेढ किलो चांदी, 06 मोबाइल और चोरी में प्रयुक्त औजार बरामद किया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने रायगढ़ के कृष्णा विहार, ग्राम बेलारी, मुरालीपाली, सांगीतराई में चोरी की वारदात करना कबूल किया है। प्रदेश के अन्य जिलों में भी आरोपियों ने चोरी की है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।