
सतीश शुक्ला लैलूँगा
लैलूंगा, लैलूंगा विकासखंड के जामबहार ग्राम पंचायत के बहुत ही मिलनसार व्यवहार कुशल युवा सरपंच सत्यनारायण भगत का इलाज के दौरान में रायपुर असामयिक निधन हो गया यह सरपंच संघ के लिए अपूरणीय क्षति बताते हुए सरपंच संघ के अध्यक्ष महेंद्र सिंह सिदार आज उनकी अंत्येष्टि में शामिल हुए
वही भाजयुमो अध्यक्ष रवि भगत उनके घरेलू सदस्य बताये जाते हैं जब से उनकी तबीयत बिगड़ी थी तब से उनके साथ थे और उन्हीं के सानिध्य में उनका इलाज चल रहा था उन्होंने लोक प्रिय सरपँच सत्यनारायण भगत के निधन को व्यक्तिगत छति बताते हुए समाज व ग्राम पंचायत तथा पूरे क्षेत्र के लिए दुखद बताया
आज सुबह उनकी शव यात्रा उनके निवास स्थान जामबहार से निकलकर खम्हार पाकुर जलाशय के तट पर उनका अंतिम संस्कार हुआ अंतिम संस्कार के दौरान सभी ने मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया उनकी शव यात्रा में उनके सामाजिक बंधुओं के साथ उनके इष्ट मित्र तथा कई ग्राम पंचायतों के सरपंच सचिव एवं उनके चाहने वाले तथा क्षेत्र के वरिष्ठ जन भारी संख्या में शामिल हुए थे और सभी ने नम आंखों से युवा सरपंच को श्रद्धांजलि देते हुए विदाई दी