रायगढ़

Raigarh News : कुंजेकुरा में भव्य पंच दिवशीय रामायण कथा का कलशयात्रा के साथ हुआ शुभारंभ…

Raigarh News : अशोक सारथी,आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत ग्राम कुंजेमुरा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ पंच दिवसीय रामायण कथा का अनुष्ठान किया गया है। जिसमें छत्तीसगढ़ के दो नामचिन्ह लोक गायक कलाकार हो रहे शामिल।

कार्यक्रम की शुरुआत 1अप्रैल को शाम 5बजे से भव्य कलशयात्रा, किर्तन के साथ किया गया, जिसमें क्षेत्र के हजारों की संख्या में माता-बहनों ने भाग लिया।

 

 

कार्यक्रम द्वितीय दिवस को दोपहर 4बजे से छत्तीसगढ़ी लोकगीत के सुप्रसिद्ध गायक- हिरेश सिन्हा एवं जितेश्वरी सिन्हा- *तोला गाड़ा-गाड़ा जोहर दाई तोला गाड़ा-गाड़ा जोहार* गीत के गायीका की सुमधुर कणों के द्वारा रामजी के भजनों के साथ शुभारंभ किया गया।

 

इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कलाकारों कला को सुनने-देखने के लिए शुरू दिन से कलाप्रेमियों हजारों की संख्या में कुंजेमुरा में उपस्थित हो रहे हैं, क्षेत्र के साथ-साथ, अन्य जगहों से भी कलाप्रेमियों श्रद्धालुओं की भी भारी संख्या में उपस्थित हो रहे हैं।

 

 

 

कुंजेमुरा गांव तमनार ब्लॉक में पहले से ही हर क्षेत्र में प्रसिद्ध गांव के रूप में जाना जाता है, खास बात यह है कि यह गांव राज घराने के रूप जाना जाता है, इस गांव के सिदार परिवार में एक पिड़ि पहले से यहां के स्व. प्रेमसिंह सिदार भूतपूर्व में लगातार तीन चुनाव जीत कर विधायक के रूप में नाम कमाकर पंचतत्व में विलीन हो गए, उसी तारतम्य अभी वर्तमान में उनकी पुत्र-वधु विद्यावती कुंजबिहारी सिदार ने अपने अथक प्रयास से गांव, तथा लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र में अपनी विभिन्न क्षेत्रों में संघर्ष किया, जिससे जनता जनार्दन का आशीर्वाद प्राप्त कर आज कांग्रेस पार्टि से चुनाव लड़कर कुशल नेत्री विधायक के रूप कार्यरत हैं।

 

 

Raigarh News : यह कार्यक्रम लगातार पांच दिनों भक्तों रामभक्तों के सान्निध्य में मंचन किया जावेगा, जिसमें क्षेत्रीय कलाकार बंधु भी शामिल होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button