
Raigarh News : रायगढ़। निगम की राजस्व विभाग द्वारा लगातार टैक्स वसूली में प्रगति लाने कार्य किया जा रहा है। इसमें पूर्व में जारी 5 कुर्की वारंट में से 3 करदाताओं ने टैक्स जमा कर दिया है। पूर्व में पांच कुर्की वारंट जारी किए गए थे। इसमें जगतपुर निवासी एएम रिजवी, द्वारा पूर्व में ही टैक्स जमा कर दिया गया था। इसी तरह जगतपुर निवासी हरिंदर कौर पति इकबाल सिंह द्वारा 148490 रुपए एवं जगतपुर के ही अखिलेश जैन द्वारा 53177 रुपए बकाया संपत्तिकर, जल कर एवं यूजर चार्जेस जमा कर दिया गया है। उक्त दोनों करदाताओं की कुर्की दिनांक 31 मई 2024 थी।
Raigarh News :इसी तरह जगतपुर के ही करदाता रमेश पटेल के सभी तरह के 53177 रुपए टैक्स एवं अमित पोपट के 37038 रुपए टैक्स बकाया है। इन करदाताओं की कुर्की की कार्यवाही 3 जून 2024 को की जाएगी।इन सभी को कुर्की वारंट वार्ड प्रभारी सहायक राजस्व निरीक्षक श्री परमेश्वर सिंह द्वारा जारी किया गया था।