रायगढ़

Raigarh News: ग्रामीण स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता 2024 धौंराभांठा में भव्य रूप से संपन्न…

Raigarh News: अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत धौंराभांठा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आकर्षक ग्रामीण स्तरीय टेनिस बाल किक्रेट प्रतियोगिता आयोजित किया गया था। किक्रेट प्रतियोगिता की शुभारंभ 4फरवरी को सुबह 11बजे से क्षेत्र गणमान्य नागरिक एवं अतिथियों के सानिध्य में पूजा अर्चना, रिब्बन काट कर किया गया था। प्रतियोगिता की शुरुआत लिग मैच के साथ किया, शुरुआत यूनिंग से अच्छा प्रदर्शन करते हुए पहला सेमीफाइनल झारपलम एवं खुरूषलेंगा दोनों टीम में झारपलम ने फाईनल प्रवेश किया, दूसरा सेमीफाइनल मैच झरना एवं धौंराभांठा के बीच खेला गया जिसमें धौंराभांठा ने फाईनल में प्रवेश किया।

 

 

 

21फरवरी को प्रतियोगिता का मेगाफाईनल मैच धौंराभांठा एवं झारपलम के बीच खेला गया

दोनों टीम के खिलाड़ियों ने अच्छा किक्रेट खेल शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें फाईनल प्रतियोगिता को देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक गण उपस्थित हुए थे।

 

पूरे प्रतियोगिता में झारपलम एवं धौंराभांठा किक्रेट टीम के खिलाड़ीयों ने अच्छा खेल का प्रर्दशन किया एवं मेघा फाईनल में पहुंचा और घमासान मुकाबला चौंके, छक्के के बेहतरीन किक्रेट खेल प्रदर्शन कर दर्शकों को रोमांचित किया। मजे कि बात रही इंटरनेशनल मैच की तरह दो प्रांत झापलम-उड़ीसा एवं धौंराभांठा-छत्तीसगढ़ के मध्य फाईनल मैच खेला गया। फाईनल मैच 21फरवरी को खेला गया।

 

कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा.. फाइनल मेन द

ऑफ मैच सीरीज 2100एवं आर्षक ट्राफी विवेक मेडिकल स्टोर के द्वारा खिलाड़ी प्रेमा-झापलम को, मैन ऑफ द मैच फाइनल ₹1100 ट्रॉफी जेपी गारमेंट्स के द्वारा कन्हैया-धौंराभांठा को,

बेस्ट बेस्टमैन इन द टूर्नामेंट ₹500 एवं ट्रॉफी आशीर्वाद ट्रेडर्स राजेश अग्रवाल के द्वारा जयंत- झरना को, बेस्ट बॉलर इन द टूर्नामेंट ₹500 एवं ट्रैफी अनिल साहब झरना द्वारा दिनेश- धौंराभांठा को,बेस्ट कीपर इन द टूर्नामेंट ₹500 एवं ट्रॉफी मुकेश वॉशिंग सेंटर द्वारा हेमंत सिदार धौंराभांठा को, बेस्ट ऑल राउंडर इन द टूर्नामेंट ₹500 एवं ट्राफी शरद फैंसी एवं इलेक्ट्रॉनिक के द्वारा ओमप्रकाश बेहरा धौंराभांठा को,बेस्ट फिल्डर सुनील-झारपलम एवं बेस्ट कार्यकर्ता का पुरस्कार तबरेज खान को दिया गया। कार्यक्रम में विशेष सहयोग- जेएसपी फाउंडेशन, जेपीएल तमनार का रहा जो हर वर्ष हर कार्यक्रम में सहयोग करता रहता है, समिति ने जेएसपी फाउंडेशन का बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया। सभी पुरस्कार उपस्थित मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों करकमलों से प्रदान किया गया। इस किक्रेट प्रतियोगिता मे धौंराभांठा-30 हजार रू. एवं आकर्षक ट्राफी- विजेता एवं झापलम 15हजार रू.एवं ट्राफी-उपविजेता रहा।

 

 

Raigarh News : इस कार्यक्रम के समापन बेला में पुरस्कार वितरण का परिचायक मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र के मिलनसार युवा हृदय सम्राट सुरेन्द्र सिंह सिदार लघुवनोपज अध्यक्ष रायगढ़, ऋषिकेश शर्मा- विभाग अध्यक्ष जेएसपी फाउंडेशन सीएसआर जिंदल, विशिष्ट- श्रीमती शीतल पटेल डिप्टी मैनेजर कोलमाईंस जिंदल, लक्ष्मण बहिदार अधिकारी सीएसआर जिंदल, यशपाल बेहरा उपसरपंच, हेमसागर सिदार सरपंच, सुरेश गुप्ता सीएसआर, गगन लाल बेहरा, मदनलाल मिश्रा, ओमप्रकाश बेहरा आ.समिति अध्यक्ष, जोगेश प्रधान, मुकेश खम्हारी,शिक्षक विनोद गुप्ता कॉमेंटेटर मंच संचालक, युवा पत्रकार अशोक सारथी एवं गणमान्य नागरिक गण व खिलाड़ी बंधु उपस्थित हो कर कार्यक्रम को सफल बनाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button