
Raigarh News : ”पहले मतदान-फिर दुकान” के तहत 7 मई 2024 को प्रदेश के 7 लोकसभा सीटों में होने जा रहे चुनाव पर व्यापारिक प्रतिष्ठानों को दोपहर 1 बजे के बाद खोलने का आग्रह किया
छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ईकाई रायगढ के अध्यक्ष गोपी सिंह ठाकुर, महामंत्री मनीष कुमार उदासी,कोषाध्यक्ष राहुल मोड़ा, कैट प्रदेश उपाध्यक्ष महेश जेठानी, कैट के जिला अध्यक्ष पवन बसंतानी, उपाध्यक्ष सुनील अग्रवाल, प्रदेश सलाहकार रामनिवास मोड़ा, संरक्षक संतोष अग्रवाल, गुरमुख दास वलेचा, पुरुषोत्तम अग्रवाल, संजय रतेरिया, प्रदेश उपाध्यक्ष किशोर तलरेजा, तरुण अग्रवाल, नरेंद्र जुनेजा, उपाध्यक्ष , भरत वलेचा, सचिव डोलनारायन देवांगन, प्रमोद अग्रवाल, मुबस्सिर हुसैन,अभिषेक अग्रवाल ,परितोष शुक्ला ने बताया कि लोकतंत्र के महापर्व में जागरूकता अभियान के अंतर्गत मंगलवार, दिनांक 7 मई 2024 को होने जा रहे लोकसभा चुनाव में ”पहले मतदान-फिर दुकान” के तहत शत् प्रतिशत मतदान हेतु चेम्बर द्वारा सभी व्यापारिक संगठनों, इकाइयों के पदाधिकारियों एवं समस्त व्यापारी बंधुओं से अपील की गई कि वे अपना, अपने परिवार का, कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्य एवे आसपास के लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु अवश्य ही प्रेरित करें।
चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष श्री पारवानी ने बताया कि मंगलवार, 7 मई 2024 को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में रायपुर, सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा, बिलासपुर एवं दुर्ग लोकसभा हेतु प्रदेश के 7 लोकसभा सीटों के लिये मतदान किया जाना है।
Raigarh News : श्री पारवानी ने प्रदेश के समस्त मतदाताओं से निवेदन किया कि मताधिकार का उपयोग प्रजातंत्र के लिये अनिवार्य है, अतः लोकतंत्र के इस महापर्व को सफल बनाने के लिये अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें । उन्होंने प्रदेश के समस्त व्यापारी बंधुओं से भी अपील की कि मंगलवार, 7 मई 2024 को मतदान दिवस के दिन सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान दोपहर 1 बजे के बाद ही खोले जावें ताकि उक्त लोकसभा सीटों पर शत्-प्रतिशत मतदान हो सके।