राजनीती उठापटकरायगढ़

Raigarh News: जिन्होंने लोकतंत्र को डुबाया – उनको किया विसर्जित युवा कांग्रेस ने किया अनूठा प्रदर्शन

Raigarh News: रायगढ़ – छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के निर्देशानुसार शहर जिला अध्यक्ष आशीष जायसवाल के मार्गदर्शन में जिला रायगढ़ युवा कांग्रेस के नेता जूटमिल चक्रधर नगर के अध्यक्ष शुभम सिंह के नेतृत्व में युवा कांग्रेस नेताओं कार्यकर्ताओ के द्वारा मोदी सरकार का विरोध करते हुऐ उनका पुतला को पानी में विसर्जित किया गया।

Raigarh News

 

 

विदित हो कि देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी कांग्रेस पार्टी व भारतीय युवा कांग्रेस के बैंक अकाउंटो को सीज करना व किसानों को उनके हक़ से वंचित करने व उनके साथ अन्याय करना साथ ही पार्टियो को मिल रहे चन्दे (इलक्ट्रोल बॉण्ड)की जानकारी को सार्वजनिक ना होने देने का आरोप लगाते हुए युवा कांग्रेस ने केंद्र की आरएसएस भाजपा सरकार के खिलाफ एकबार फिर मोर्चा खोला है।

Raigarh News

 

 

Also Read: Raigarh News: रोडोपाली में बह रही भागवत कथा की रसधार

युवा कांग्रेस नेता और संगठन प्रभारी आशीष यादव ने बताया कि केंद्र की आरएसएस भाजपा की सरकार अपनी ताकत का दुरुपयोग करते हुए लोकतंत्र को समाप्त कर रही है।

 

भारतीय जानता पार्टी व उनकी केंद्र में स्थापित निकम्मी सरकार के विरोध में युवा कांग्रेस रायगढ़ द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए मोदी सरकार का पुतला बनाकर पानी में डुबाया गया उन्होंने कहा कि

Also Read: Raigarh News: हत्या : खाना नहीं बनाने पर नाराज पति ने पत्नी को डंडे से पीटा, सिर में आई गंभीर चोट से महिला की मौत

Raigarh News : जो देश के लोकतंत्र को डूबा रहे है ऐसे सरकारों को भी विसर्जित हो जाना चाहिए,यही देश की जनता के हित में होगा।उक्त कार्यक्रम में सोसल मीडिया संयोजक नितेश ठेठवार जिला महासचिव सुमित सिंह ,ब्लाक उपाध्यक्ष संदीप श्रीवास,सोसल मीडिया प्रदेश सह संयोजक हर्ष भट्ट,आशिफ खान दीपक मांझी राजू श्रीवास संजय दास विनय रोहन महेश नामदेव सहित दर्ज़नो युवा कांग्रेसी शामिल रहे।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button