रामचंडी मंदिर धौंराभांठा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया चैत्र नवरात्र पर्व


अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत ग्राम धौराभाठा में बड़े हर्षोल्लास के साथ “श्री श्री रणेश्वर रामचंडी मंदिर” में चैत्र नवरात्र दिनांक 22 मार्च 2023 से 30 मार्च 2023 तक कोलता समाज मोर्गा अंचल तमनार एवं अन्य सहयोगियों द्वारा आयोजित किया गया था।प्रतिदिन संध्या बेला पर भजन कीर्तन कर भंडारा सेवा किया गया। जिसमें प्रथम दिवस कोलता समाज जांजगीर ,द्वितीय दिवस दोपहर बॉम्बे टेलर्स धौराभाठा, संध्या डोल गुप्ता टपरंगा, तृतीय दिवस दोपहर रोहित सिदार सरपंच ग्राम पंचायत कोडकेल, संध्या यशपाल बेहरा एवं छवि शंकर गुप्ता धौराभाठा, चतुर्थ दिवस दोपहर आदर्श ग्राम्य भारती विद्या मंदिर स्कूल धौराभाठा, संध्या कोलता समाज शाखा सभा जरीडीही, पंचम दिवस शाखा सभा समकेरा, षष्ठ दिवस दोपहर टोपीधर गुप्ता तमनार, संध्या शाखा सभा जरेकेला, खीर सुकेशी किशोर प्रधान रायगढ़, सप्तम दिवस निर्मल यादव धौराभाठा, संध्या शाखा सभा हमीरपुर, अष्टम दिवस दोपहर ओड़िया साहू समाज धौराभाठा, संध्या कोलकाता समाज शाखा सभा धौराभाठा एवं नवम दिवस मोर्गा अंचल क्षेत्र धौराभाठा साथ ही 100 बोरी पानी पाउच गुड्डा यादव धौराभाठा द्वारा भोजन प्रसाद भण्डारा प्रदान किया गया।भोजन बनाने का कार्यभार अनिल प्रधान कांदाढोढा(उड़ीसा) एवं उनके साथियों को दिया गया था।
नवरात्र के अवसर पर कीर्तन मंडलीधौंराभाठा ,आमगांव,जरेकेला,मेढ़रमाल,कोचेडेगा,सरगुना,बारंगपाली के द्वारा गायन वादन किया गया।
क्षेत्र के गणमान्य नागरिक विवेक बेहरा, यशपाल बेहरा(उपसरपंच), बनमाली प्रसाद सिदार (व्याख्याता), भवानी शंकर बेहरा,सी.पी.गुप्ता,निरंजन बेहरा, दिनेश कुमार चौधरी(प्रचार्य), हेमसागर सिदार(सरपंच),बोधराम कुंभकार,लक्ष्मी यादव जी के साथ साथ हजारों संख्या में भक्तों का आगमन हुआ था।
रामचंडी मंदिर धौंराभांठा के धार्मिक आयोजन में विशेष सहयोग प्रदान किया गोविन्द देहरी कोलता समाज अध्यक्ष तमनार,जोगेश्वर खम्हारी धौराभाठा मंदिर निर्माण से अब तक विशेष सहयोग प्रदान करते आ रहे हैं साथ में चैतराम बिशी मंदिर हेतु जमीन दान दाता, मुरलीधर प्रधान हमीरपुर जपेश्वर गुप्ता झरना, शरद बिशी जांजगीर, अग्निकुमार अमलीढोढा , विशेश्वर भोय, नेहरू लाल गुप्ता हमीरपुर, ईश्वर चंद्र प्रधान जरेकेला, प्रफुल्ल गुप्ता जांजगीर ,फणीन्द्र गुप्ता खर्रा हीरालाल, प्रफुल्ल गुप्ता जांजगीर, विष्णु गुप्ता जांजगीर राजेंद्र खम्हारी झाराडीही, प्रेम सागर भोय खुरूषलेंगा, अलेख प्रधान नागरामुड़ा, भुनेश्वर गुप्ता मंगला टेंट जांजगीर, बोधराम गुप्ता नर्म गुप्ता झरना, टिकेश्वर प्रधान मंदिर के पुजारी सीताराम गुप्ता , जयराम गुप्ता संतोष धौराभाठा, विनोद प्रधान धौराभाठा, मनोहर प्रधान धौराभाठा,संतोष गुप्ता बिजना, दौलत प्रधान आमगांव, पद्मन विश्वास नागरामुडा, राजेश गुप्ता जांजगीर एवं राजेश गुप्ता नागरमुडा, प्रभात यादव-आमगांव,छबि गुप्ता धौंराभांठा मुकेश ख‌म्हारी धौराभाठा का विशेष सहयोग रहा। नवरात्र पर्व में पूजन अर्चन धौराभाठा के पंडित श्रीमान खिरेश महापात्र जी
द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button