न्यूज़लैलूंगा

Raigarh News: नगर पंचायत लैलूंगा का अध्यक्ष बनने के लिए दल बदल करने से भी बाज नहीं आ रहे है स्वार्थी पार्षद।

Raigarh News: लैलूंगा। वैसे लोकतंत्र में जनता अपनी सरकार चुनती है और जनता का यह मौलिक अधिकार भी है मगर पिछली सरकार ने नगरीय निकायों में पार्षद के द्वारा अध्यक्ष और महापौर का चुनाव अप्रत्यक्ष रूपसे कराया था। नगर पंचायत के चुनावो में 15 वार्डो में 11 वार्ड में कांग्रेस और 2 वार्ड में बीजेपी तो 2 वार्ड में निर्दलीय पार्षद चुनाव जीते नगर का अध्यक्ष पद महिला आरक्षित होने की वजह से बीजेपी के पास महिला प्रत्याशी ना होने के वजह से कांग्रेस की वार्ड 14 की पार्षद को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया जिनका 4 महीना पहले अविश्वास प्रस्ताव पारित होने की वजह से नगर पंचायत का अध्यक्ष पद रिक्त हो चुका है। वही एक महिला कांग्रेसी पार्षद के देहांत होने के उपरांत अभी वर्तमान में नगर पंचायत लैलूंगा में कुल 14 पार्षद ही है। जहा एक निर्दली महिला पार्षद ने कल ही बिजेपी की सदस्यता ग्रहण की है तो आज रात को राजधानी में दो महिला कांग्रेसी पार्षद और एक कांग्रेसी पार्षद के साथ नगर पंचायत का उपाध्यक्ष ने भी बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है।

Also Read: संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ ग्राम किलकिला – हाण्डीपानी 

 

 

Raigarh News : ये अवसर वादी पार्षद सिर्फ अध्यक्ष बनने के लिए और सत्ता की मलाई खाने के लिए दल बदल कर रहे है वही नगर में यह चर्चा बड़े जोरों से चल रही है की जिले के पूर्व मंत्री के करीबी और कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष की भाई बहु को बीजेपी में शामिल करके बीजेपी ने कांग्रेस की कमर तोड़ दी है ।आने वाले नगर पंचायत के चुनावो में कांग्रेस का झंडा पकड़ने वाले हाथ भी मिलना मुस्किल होगा तो कांग्रेस के सिंबाल से लड़ेगा कौन अब आगे आगे देखते है की बचे हुवे एक साल के लिए बीजेपी किसे अध्यक्ष बनाना पसंद करती है एक निर्दली तो दो कांग्रेसी महिला पार्षद अब बीजेपी का दामन थाम चुके है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button