रायगढ़
Raigarh News : पत्थलगांव विधायक गोमती साय ने सपरिवार किया मतदान।
मतदाताओं से मतदान करने की अपील की।
Raigarh News : पत्थलगांव। विधायक पत्थलगांव एवं लोकसभा संयोजक श्रीमती गोमती साय ने सपरिवार सुबह 7.30 बजे माध्यमिक शाला मेंढरबहार (मुंडाडीह) मतदान केंद्र में मतदान किया।
Raigarh News : विधायक श्रीमती साय ने पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र के 275 मतदान केंद्रों सहित रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओ से मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि जागरूक मतदाता शीध्र से शीध्र अपने मतदान केंद्र में पहुंच कर मतदान पहले करें उसके बाद अपने अन्य कार्य करें। आपका एक मत बहुमूल्य है जो देश की दिशा एवं दशा तय करेगा।