
Raigarh News : अपने जिले के पुलिस के ऊपर भरोसा हुआ खत्म ! दूसरे जिले के पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर को आवेदन देकर पुलिस अधीक्षक से जांच करने की मांग:
Raigarh News: रायगढ़ : हमेशा किसी न किसी मामले में चाहे आदिवासी का जमीन का मामला हो या फिर रोजगार देने का मामला हो या फिर मुआवजा देने का मामला हो किसी न किसी मामले में हमेशा सुर्खियों में रहने वाला अदानी पावर का एक नया मामला आया है जहां शिकायतकर्ता रोहित कुमार यादव ने अडानी पावर लिमिटेड रायगढ़ , ग्राम-बड़े भंडार स्थित अडानी पावर लिमिटेड के खिलाफ पूर्व में उप-पुलिस महा निरीक्षक रायगढ़ से शिकायत दर्ज कराया गया था की प्रेमलाल कुशवाहा जो वर्तमान ने अडानी पावर लिमिटेड ग्राम-बड़े भंडार में कॉर्पोरेट अफेयर्स -(लैंड लाइजनिंग -भू-अर्जन -रेलवे लाइन ) में उप-प्रबंधक के पद में वर्तमान में पदस्थ है ,प्रेमलाल कुशवाहा के द्वारा वर्ष 2008 से 2012 अगस्त तक ,कोरबा वेस्ट पावर कंपनी लिमिटेड के अंदर में कांट्रेक्टर -माफोई कंपनी जो मेन पावर का सप्लाई का कार्य करता था उसमे कंप्यूटर ऑपरेटर के पद में पदस्थ था उसके पश्चयात वर्ष सितम्बर 2012 में कोरबा वेस्ट पावर कंपनी लिमिटेड के नियमित कर्मचारी का फर्जी नियुक्ति पत्र और सैलरी स्लिप बना के वीसा पावर लिमिटेड डूमरपाली ,रायगढ़ में लाइजनिंग ऑफिसर के पद में नियुक्ति प्राप्त किया है
जबकि वह कोरबा वेस्ट पावर कंपनी लिमिटेड के कांट्रेक्टर कंपनी माफोई जो मेन पावर सप्लाई का कार्य कर रहा था उस कंपनी में कंप्यूटर ऑपेरटर के पद में पदस्थ था , कोरबा वेस्ट पावर कंपनी लिमिटेड के कर्मचारी के रूप में कार्यरत नहीं था।
प्रेमलाल कुशवाहा के द्वारा वर्ष 2013 में पुनः कोरबा वेस्ट पावर कंपनी में सहायक प्रबंधक के रूप में नियुक्ति प्राप्त किया उसके बाद अभी के अडानी पावर लिमिटेड रायगढ़ में उप-प्रबंधक के पद में पदस्थ है। छत्तीसगढ़ के बाहरी व्यक्ति इसी प्रकार से फर्जी डिग्री और फर्जी नियुक्ति पत्र के माध्यम से रायगढ़ के कई कंपनी में नौकरी कर रहे है जबकि छत्तीसगढ़ के स्थानीय व्यक्ति को रोजगार नहीं दिया जाता है इस प्रकार शिकायत कर्त्ता रोहित कुमार यादव ने अडानी पावर लिमिटेड रायगढ़ में कार्यरत उप- प्रबंधक (कॉर्पोरेट अफेयर्स ) के कर्मचारी प्रेमलाल कुशवाहा के विरुद्ध फ़र्जी नियुक्ति लेटर और फ़र्जी पे-स्लिप के माध्यम से नौकरी करने के संबंध में उप-पुलिस महा निरीक्षक से जाँच करते हुए ऍफ़.आई.आर. दर्ज करने की कार्यवाही हेतु आवेदन दिया है जिस पर उप-पुलिस महा निरीक्षक ने समुचित जाँच कराकर कार्यवाही हेतु आश्वासन दिया है।
लेकिन तत्कालीन रायगढ़ के पुलिस उप-महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग का ट्रांसफर होने के कारण साथ ही पुसौर थाना प्रभारी को जाँच हेतु दिए जाने पर अडानी कंपनी के प्राधिकृत अधिकारी किशोर राउत के द्वारा कंपनी के ओर से यह जानकारी लिखित में दिया गया की यह कंपनी का निजी मामला है चाहे किसी के नियुक्ति के समय का डॉक्यूमेंट फर्जी भी होतो अडानी कंपनी को कोई फर्क नहीं पड़ता और पुलिस इसका जाँच नहीं कर सकता इस प्रकार की जानकारी कंपनी के लेटर हेड किशोर राउत के द्वारा लिखित में दिया गया है
Also Read: CG News: चोरी के मामले में बिलासपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता
इस प्रकार अडानी कंपनी के द्वारा फर्जी डॉक्यूमेंट वाले व्यक्तियों को बढ़वा दिया जा रहा है और अपराधी कृत को बढ़वा दिया जा रहा है और जाँच को प्रभावित किया जा रहा है।
उक्त बात की जानकारी होने पर श्री रोहित यादव के द्वारा इसकी निष्पक्ष जाँच हेतु पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर को आवेदन दे कर अन्य दीगर जिले के पुलिस अधीक्षक से जाँच हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया है साथ ही अडानी कंपनी के जिम्मेदार अधिकारी के ऊपर उचित कार्यवाही हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया है।
Raigarh News : अब देखना लाजमी होगा कि पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर के द्वारा शिकायत करता रोहित कुमार यादव द्वारा दिए गए आवेदन पर क्या कार्रवाई हो रहा है या फिर ठंडे बस्ते पड़ जाएगा या पुलिस महानिरीक्षक के द्वारा जिले के या फिर अन्य जिले के किसी बड़े पुलिस अधिकारी से जांच कराया जाएगा