Raigarh News: प्रेमी की बांहों में पत्नी को देख पति का खौला खून, दोस्त संग मिलकर घोंट दिया दोनों का गला
Raigarh News: लैलूंगा थाना क्षेत्र के घटगांव में रविवार को एक महिला और एक पुरुष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। पुलिस ने मामले का खुलास करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पति ने अपनी पत्नी को किसी अन्य पुरुष के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। इसके बाद उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर पत्नी और उसके प्रेमी की हत्या कर दी थी।
पुलिस ने साइबर सेल से मिली जानकारी के अनुसार संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस पूछताछ में आरोपी पति सुलेचंद नाग ने बताया कि वह पहले से जानता था कि उसकी गैर मौजूदगी में गांव का संजय नाग उसकी पत्नी से मिलने आता है। इस वजह से गांव में उसे अपने जान-पहचान वालों के सामने शर्मिंदा होना पड़ रहा था।
सुलेचंद नाग ने बताया कि 10 और 11 फरवरी की दरम्यानी रात जब वह रायगढ़ पूंजीपथरा क्षेत्र से वापस अपने घर आया, तब उसका दोस्त शंकर भी साथ में था। घर पर अपनी पत्नी को संजय नाग के साथ आपत्तिजनक अवस्था में सोते देख लिया। इसके बाद दोस्त की मदद से संजय की तार से गला घोंटकर हत्या कर दी। तब तक सुलेंचंद की पत्नी भी जग गई। संजय के बाद पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी।
Also Read: Korba News: एक तरफा प्यार से परेशान होकर युवती ने खाया जहर
आरोपी ने बताया कि दोनों की हत्या करने के बाद दोनों को अंधेरे में कपड़े पहनाये। इसके बाद संजय को उठाकर बाहर ले गए और पास के कच्चे रास्ते पर रख दिया। इस दौरान उसके शव को गिराया भी, जिस कारण माथे पर चोट का निशान दिख रहा था। आरोपियों का प्लान घटना को फांसी का स्वरूप देने का था, जिसके लिए गांव में अपने लोगों से उन्होंने पुलिस को गुमराह करने दोनों मृतकों द्वारा खुद से फांसी लगा लेने की झूठी कहानी की तैयारी भी की थी। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।