
Raigarh News: बैंक कर्मी की पंखे पर चुन्नी से लटकी मिली लाश , पुलिस जांच में जुटी
Raigarh News: रायगढ़:जूटमिल थान क्षेत्र के सावित्री नगर / शांति नगर कॉलोनी गली नंबर 11 के एक मकान के कमरे में पंखे पर चुन्नी से झूलती लाश मिलने से सनसनी फैल गई । जानकारी अनुसार मकान मालिक मृतक युवक अवधेश पटेल के मकान पर किराए में रहकर किसी कंपनी का बैंकिंग कार्यरत बताया जा रहा है। घटना के बाद सोसाइटी के लोग घटनास्थल पर पहुंचे तथा जूटमिल पुलिस भी मौके पर मौजूद हैं। मृतक का नाम रोहित कुमार पिता किशुन लाल उम्र 24 वर्ष ग्राम जुड़ीडीह जिला जांजगीर चांपा हाल मुकाम सावित्री नगर शांति नगर कॉलोनी थाना क्षेत्र जिला रायगढ़ है। मृतक के शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम पंचनामा किया जा रहा है। पुलिस की जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा।
