
रायगढ़।ग्राम महापल्ली में नशे की धुत मे हातमतीया करने 50 फिट मोबाइल टावर में चढ़ा वही मौके पर युवक को देख कर लोगो मे मची सनसनी।वही मौके पर ग्रामीणों ने 112 को सूचना दी वही सूचना के आधार पर मौके पर 112 के साथ थाना चक्रधर नगर की टीम व फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंची।आपको बता दे पुलिस एवं फायर ब्रिगेड की टीम ने 50फिट ऊंचे टावर से सुरक्षित उतारा युवक को वही पुलिस द्वारा युवक के परिजनों को समझाइश भी दी।वही बताया जा रहा है थाना चक्रधर नगर पुलिस की टीम मेहनत सफल ले आई।