Raigarh News : भारतवर्ष की इतिहास में पहली बार जिले के सहारा मनेजर की संपत्ति कुर्की का आदेश पारित
Raigarh News: रायगढ़ : जिले में एक ऐतिहासिक फैसला आया जिसे कई गरीबों के चेहरे पर मुस्कान कुछ हद तक आ सकता है कल देर शाम दिनांक 19 फरवरी 24 को जिला दंडाधिकारी कलेक्टर कार्तिक के गोयल की न्यायालय में सहारा के पूर्व मैनेजर ओम प्रकाश शर्मा की 19 संपत्तियां को चिन्हांकित करके उन्हें कुर्की का आदेश पारित किया गया,
ज्ञात हो की पूर्व में सहारा इंडिया परिवार नाम के निवेशको से जालसाजी कर बैंक में रायगढ़ जिले के लाखों निवेशकों के पैसे जमा कराया समय अवधि पूरा होने पर निवेशकों के द्वारा बार-बार सहारा के मैनेजर ओम प्रकाश शर्मा के पास जाने पर घूमने लगा टाल मटोल करने लगा यह मामला सिर्फ रायगढ़ जिले का ही नहीं पूरे प्रदेश का मैं सबसे जटिल समस्या बनकर उभर गया कई निवेशक तो अपनी बेटी की शादी के लिए पैसा जमा किया तो कई ने अपनी जिंदगी की सारी पूंजी निवेश में लगा दिया तो कई ने बुढ़ापा में जीवन सही से चले इसके लिए निवेश किया था सहारा में ऐसे भी लोग अपना निवेश किए हैं जो रोजमर्रा का कार्य करते हैं या फिर मजदूरी करते या रिक्शा चलाते ऐसे लोग भी निवेश किए थे ऐसे लोगों को अपनी आंखों के सामने अपनी जिंदगी तबाह होते देखा कई सामाजिक कार्यकर्ता भूख हड़ताल किया तो कुछ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल भी किया लेकिन हासिल कुछ नहीं लगा ।
Also Read: Raipur news: अब रायगढ़ के नए सीएसपी होंगे आकाश शुक्ला
पूर्व कांग्रेस की सरकार ने चुनावी घोषणा पत्र में सहारा से पैसा दिलाने की घोषणा तो की थी और उसमें राज्य सरकार के तरफ से कुछ कार्य या फिर दिशा निर्देश जारी किए गए थे निवेशको से अपना पेपर कलेक्ट्रेट में जमा करने को कहा गया था जिससे निवेशकों में आँखो में कुछ पल लिए खुशी दिखी लेकिन न काफी साबित हुआ।
सामाजिक कार्यकर्ता की लंबी लड़ाई के बाद आया फैसला :
सामाजिक कार्यकर्ता हिंदू शक्ति प्रमुख नरेश कंकरवाल एवं विकास निगानिया रवि शंकर दुबे ने सड़क से लेकर सदन तक लंबी लड़ाइयां लड़ी विकास निगानिया ने दिन-रात एक करके न्यायालय में अपनी एड़ी चोटी का जोर लगा दिया तो वही निस्वार्थ भाव से अन्य जल त्याग कर हिंदू शक्ति प्रमुख नरेश कंकरवाल ने आमरण अनशन से लेकर भूख हड़ताल तक की सड़कों पर लंबी लड़ाई लड़ी श्री कंकरवाल को इसका पूरा पूरा श्रेय जाता है तो वहीं कंकरवाल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि हमारे जीत के पीछे एक देवतुल्य महामानव का हाथ है जो आज प्रदेश के सर्वोच्च नेताओं में गिनती आते हैं उनका सहयोग आशीर्वाद और लगाव सर्वोपरि है यह जीत रायगढ़ की जनता जनार्दन की जन सामान्य की जीत है वही हिंदुस्तान शक्ति प्रमुख कंकड़वाल ने बताया कि अभी हमें आधी जीत मिली है अभी आधी जीत की लड़ाई लड़ना बाकी है रायगढ़ के सहारा निवेशक यदि सभी हमारे साथ आते हैं तो कंकड़वाल ने कहा सभी के पैसे वापसी के लिए लड़ाई लड़ी जाएगी अभी उन्हीं को पैसा मिलेगा जिन्होंने सिटी कोतवाली में एफआईआर दर्ज करवाई है और जिन्होंने आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है नरेश कंकड़वाल ने बताया सहारा इंडिया में फंसे पैसे निवेशकों को वापस दिलाना कोई बच्चों का खेल नहीं था किंतु ईश्वर ने सफलता दी और आगे भी लड़ाई जारी रहेगी।