Raigarh News: मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हुई मौत परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

Raigarh News : रायगढ़ : मिली जानकारी के अनुसार मुकेश पटेल उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम पंचायत जोरा पाली रायगढ़ को मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में कमर से लेकर घुटने तक के दर्द के लिए भर्ती कराया गया था जहां उसका उपचार चल रहा था डॉक्टर ने उपचार हेतु कुछ टेस्ट भी लिखा था जिसको परिजनों के द्वारा कराया गया अचानक उपचार के दौरान मुकेश पटेल की मौत होना परिजनों को बताया गया जबकि परिजनों के द्वारा कहा गया कि जब मुकेश पटेल को मेडिकल कॉलेज लाए थे वह अपने आप दो पहिया वाहन चला कर आया था हल्का सा दर्द का शिकायत उसके घुटने के आसपास बताया था और जो टेस्ट के लिए डॉक्टर ने लिखा था उस टेस्ट को डॉक्टर को देने के 24 घंटे के बावजूद भी डॉक्टर के द्वारा रिपोर्ट नहीं देखा गया।

परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि कि मेरे बच्चे का कैसे मृत्यु हो गया इसका क्या मुख्य कारण है डॉक्टर या फिर मेडिकल कॉलेज के जिम्मेदार कोई भी अधिकारी या कर्मचारी सामने आकर नहीं बताया हम लोग पूछ पूछ कर थक गए हैं कोई जवाब देने को तैयार नहीं है उसके बाद अचानक यह बोला गया कि जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है वहां संपर्क करो।

Also Read: CYBER FRAUD : साइबर ठगी का शिकार हुआ बैंक मैनेजर

डॉक्टर के द्वारा पोस्टमाडम से पहले पुलिस को जो रिपोर्ट दिया गया है उस रिपोर्ट में मृत्यु का मुख्य कारण हड्डी में चोट बताया गया है पोस्टमाडम के बाद ही कुछ पता चल पाएगा

Raigarh News : अगर परिजनों की माने तो अगर वाकई डॉक्टर की लापरवाही है तो डॉक्टर के ऊपर कार्रवाई होनी लाजिमी है क्योंकि एक 20 साल का एक नौजवान जो कि अच्छा खासा खासा होनहार कबड्डी का खिलाड़ी था अचानक दम तोड़ दिया. हालांकि आए दिन मेडिकल कॉलेज किसी न किसी रूप में हमेशा सुर्खियों में ही रहता है जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को मेडिकल कॉलेज पर पैनी नजर रखनी चाहिए नहीं तो आने वाले समय में लोगों को धीरे-धीरे मेडिकल कॉलेज से भरोसा उठने चल जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button