लैलूंगा

Raigarh News : यात्री प्रतीक्षालय बिना ठोस वजह तोड़ दिया, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

Raigarh News : लैलूंगा :  ये है ग्राम पंचायत झरन का यात्री प्रतिक्षालय जिसे ग्राम पंचायत के प्रस्ताव ले कर तोड़ दिया गया जब इस विषय पर हमने ग्राम पंचायत के सरपंच से जानना चाहा कि क्या वजह थी कि ग्राम पंचायत के मुख्य सड़क पर एक दम किनारे पर स्थित यात्री प्रतीक्षालय को आप ग्राम पंचायत से तोड़ने का प्रस्ताव मांगा गया तो उन्होंने बताया की एक दिन रोड बनवाने वाले ठेकेदार हमारे पास आए और उस प्रतिक्षालय को हमे तोड़ने का प्रस्ताव दे दो तो हम उसे तोड़ कर नया बना देंगे बोले तो मैने प्रस्ताव दे दिया ।जब हमने उनसे पूछा की क्या इस तरह से किसी भी सरकारी संपत्ति के तोड़ने के लिए सिर्फ ग्राम पंचायत का प्रस्ताव ही काफी होता है तो उन्होंने हमे कुछ भी कह पाने में असमर्थता व्यक्त की ।अब हम ग्राम पंचायत के स्थानीय निवासियों से उपरोक्त यात्री प्रतीक्षालय के जर्जर स्थिति के बारे में जानकारी चाही तो उन्होंने बताया की यह प्रतिक्षालय बिल्कुल ठीक था और सड़क से एक दम किनारे पर स्थित था उसे तोड़ने की कोई आवश्यकता नहीं थी। उसे तोड़ने का प्रस्ताव कब और क्यों दिया गया है ये हमे नही कह सकते।

Also Read: Raigarh News : बिजली उत्पादन में एनटीपीसी लारा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

Raigarh News  : आप सभी को यह जनना बेहद आवश्यक है की यह यात्री प्रतीक्षालय कब और किस मद से बनाया गया तो हमने इस हेतु पता किया तो हमे पता चला पूरे विकाश खंड पर यात्री प्रतिक्षालय निर्माण की शुरुआत पूर्व विधायक स्व प्रेम सिंह सीदार के कार्यकाल में शुरुआत हुई थी।मगर ग्राम पंचायत झरन का यह यात्री प्रतीक्षालय पूर्व विधायक हृदय राम राठिया जी के विधायक निधि से बना है। इस हिसाब से इस यात्री प्रतीक्षालय की उम्र 15वर्ष से अधिक की नही हुई होगी।तो फिर क्या वजह है की इसे तोड़ा गया क्या जो नया यात्री प्रतीक्षालय बनेगा उसमे पूर्व विधायक का नाम अंकित होगा या राजनीतिक दुर्भावना वश इस यात्री प्रतिक्षालय को नियम विरुद्ध तोड़ा गया है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button