
Raigarh News : अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- जिले के व्याख्यात मां बंजारी धाम ग्राम तराईमाल निवासी करूणा मालाकार एवं सावित्री मालाकार के सुपुत्र राजेश मालाकार ने
ओपी जिंदल स्कूल नलवा में 10वी. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 98 % अंक प्राप्त कर मालाकार परिवार एवं अपने क्षेत्र के मान बढ़ाया है। उत्कृष्ट सफलता पर राजेश मालाकार को स्टूडेंट् ऑफ ईयर से सम्मान किया गया।
Raigarh News : माँ बंजारी धाम सेवा समिति तराईमाल एवं गांव के गणमान्य नागरिकों ने उत्कृष्ट सफलता हेतु राजेश मालाकार को बहुत बहुत बधाई ढेर सारी शुभकामनाएं दी …सभी ने मॉ बंजारी से राजेश की उज्जवल भविष्य के लिए प्रार्थना की।



