
मंत्री उमेश पटेल ने सामुदायिक भवन बनाने 20 लाख किये थे घोषणा
खरसिया। आज दिनांक 2 फ़रवरी को बरगढ़ सर्किल के ग्राम-उल्दा (वैष्णो देवी मंदिर प्रांगण) में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, सामुदायिक भवन निर्माण हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । जिसमें मरार पटेल समाज, जिला-रायगढ़ के ग्राम, सर्किल व जिला व प्रदेश पदाधिकारीगण शामिल हुए ।
विदित हो की मंत्री उमेश पटेल ने मरार पटेल समाज, जिला-रायगढ़ हेतु सामुदायिक भवन बनाने के लिए 20 लाख राशि मद की घोषणा की थी. समाज प्रमुखों द्वारा उक्त सामुदायिक भवन हेतु मंत्री उमेश पटेल का आभार व्यक्त किया गया।
भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मरार पटेल समाज के प्रदेशाध्यक्ष-प्रेमलाल पटेल, रायगढ़ मरार पटेल समाज व मरार पटेल महासंघ जिलाध्यक्ष-भूपेन्द्र पटेल (चपले), खरसिया जनपद उपाध्यक्ष- कृष्णा कुमार पटेल, पतरापाली ग्राम पंचायत सरपंच-छेदीलाल राठिया (उल्दा), सचिव-रविशंकर जायसवाल, प्रदेश युवा सचिव-मुकेश पटेल, जिला सचिव-आनंदराम पटेल, संरक्षक-नारायण पटेल, बरगढ़ सर्किल अध्यक्ष-जितेन्द्र पटेल, सचिव- दुर्गा पटेल, उल्दा ग्राम अध्यक्ष- मोहन पटेल, सदस्य-मोहन लाल पटेल, मुकेश पटेल, रामप्रसाद पटेल, सरवानी ग्राम अध्यक्ष-दामोदर पटेल, प्रदुमन पटेल (पत्रकार), सक्तिराज अध्यक्ष-रेवतीनंदन पटेल, कुलदीप पटेल, रंजीत पटेल, चैतेश्वर पटेल, लव पटेल, कुश पटेल, हिन्दू पटेल, देव प्रसाद पटेल एवं सैकड़ों शामिल सामाजिकगण शामिल हुए।