न्यूज़रायगढ़

Raigarh News : व्यापारियों को एका के रंग में भिगोने सफल रही छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स:- वित्त मंत्री ओपी

Raigarh News : रायगढ़:- छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ रायगढ़ जिला इकाई का होली मिलन समारोह जनप्रतिनिधियो, सामाजिक,धार्मिक,व्यापारिक संगठन से जुड़े प्रतिनिधियो सहित मिडिया से जुड़ी हस्तियां एवम गणमान्य लोगो की मौजूदगी का गवाह बना। संजीवनी परिसर में 24 मार्च को आयोजित इस होली मिलन समारोह के संबंध में जानकारी देते हुए अध्यक्ष गोपी सिंह ठाकुर ने बताया चेंबर की रायगढ़ इकाई द्वारा होली मिलन समारोह के आयोजन परंपरा रही है। आयोजन में रायगढ़ विधायक एवम वित्त मंत्री ओपी चौधरी शामिल हुए । संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए श्री चौधरी ने कहा यह संस्था व्यापारियों को एका के रंग में भिगोने सफल रही है। संस्था के पदाधिकारियो से मिले सम्मान को देख वित्त मंत्री ओपी अभिभूत हुए । संस्था को उन्होंने विश्वास दिलाया कि व्यापारी हित के लिए वे सदैव साथ है और व्यापारियों को सरकार के साथ साथ रहने का भरोसा दिलाया। होली मिलन समारोह के दौरान व्यापारी बंधुओ में एक दूसरे को गुलाल लगाया और प्रेम पूर्वक गले मिलते हुए चेंबर के इस होली मिलन समारोह के आयोजन को सफल बनाया।चेंबर का यह होली मिलन समारोह सांगठनिक एका और सर्व समाज की सहभागिता एवम आपसी प्रेम सदभाव का गवाह बना। चेंबर के इस होली मिलन समारोह में राज्य सभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह, समाजसेवी सुनील लेंध्रा,जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल पूर्व विधायक विजय अग्रवाल,पूर्व सभापति सुरेश गोयल जनपद पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल, नगर निगम महापौर जानकी काटजू, सभापति जयंत ठेठवार सहित राजनैतिक दलों से जुड़े पार्षदों एवम सम्मानीय अतिथियों की गरिमामय मौजूदगी रही।

Also Read:  CG News : ग्राम मानिकपुर (बड़े) में छापामार कार्यवाही कर 02 अलग अलग मामलो में 02 शराब कोचिया सरिया पुलिस के गिरफ्त में

Raigarh News : चेंबर से जुड़े पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित अतिथियों का भावभीना स्वागत करते हुए उन्हें रंग गुलाल लगा कर बधाई दी गई।मिलन समारोह के दौरान पक्ष विपक्ष से जुड़े तमाम निर्वाचित मनोनीत जनप्रतिनिधि, नेता, सामाजिक संस्थाओं से जुड़े पदाधिकारी, व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि, इनकम टैक्स, सेंट्रल और स्टेट जीएसटी, बैंक सहित समस्त शासकीय विभागों से जुड़े अधिकारियों की मौजूदगी ने चेंबर के होली मिलन समारोह को एतिहासिक बना दिया।होली मिलन समारोह के आयोजन को सफल बनाने चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की रायगढ़ जिला इकाई से जुड़े सभी पदाधिकारियों और सदस्यों की भूमिका सराहनीय रही।छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने रायगढ़ जिला इकाई के होली मिलन के आयोजन की आयोजन की सराहना करते हुए कहा रायगढ़ इकाई स्थानीय व्यापारियों को एक जुट करने मे सफल रही है। व्यापारी हितों के लिए हुए एकजुटता को आवश्यक बताते हुए उन्होंने कहा चेंबर व्यापारी हितों के लिए समर्पित रही है।होली मिलन समारोह को सफल बनाने रायगढ़ कैट ईकाई अध्यक्ष पवन बसंतानी, कैट प्रदेश उपाध्यक्ष महेश जेठानी, चेम्बर सलाहकार सुनील अग्रवाल,चैंबर ऑफ कॉमर्स रायगढ़ ईकाई महासचिव मनीष उदासी, कोषाध्यक्ष राहुल मोड़ा, प्रदेश सलाहकार रामनिवास मोड़ा, संरक्षक संतोष अग्रवाल, गुरमुख दास वलेचा, पुरुषोत्तम अग्रवाल, संजय अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष किशोर तलरेजा, तरुण अग्रवाल, प्रदेश मंत्री अमित रतेरिया ,नरेंद्र जुनेजा, उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल,महेंद्र सिंह पाल, भरत वलेचा, प्रदीप गोयल, सचिव डोलनारायन देवांगन, प्रमोद अग्रवाल, मुबस्सिर हुसैन, अभिषेक अग्रवाल ,आलोक रतेरिया, अमित पोपट , परितोष शुक्ला, युवा चेम्बर अध्यक्ष मनीष रोहडा, सचिव अभिलाष कछवाहा एवम युवा चेंबर की पूरी टीम का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button