Raigarh News : शहर में फिर से दिखा शाहनवाज का जलवा, राहुल के स्वागत में कोने-कोने से पहुंचे श्रमिक, पूरे प्रदेश में हो रही जोरों से चर्चा 

श्रमिकों ने कहा- कभी सोचा नही था इतने करीब से देख पायेंगे

Raigarh News : रायगढ़। रायगढ़ जिले में कांगे्रस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान शहर में निकलने वाले रोड शो में समस्त कांगे्रसियों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई थी इसमें से शाहनवाज खान ने उनको दी गई जिम्मेदारी का बखूबी से पालन करते हुए रायगढ़ ही नही अपितु पूरे प्रदेश में जमकर वाहवाही बंटोरी हैं जिसकी चर्चा आज हर कोई करते थक ही नही रहा है।

शाहनवाज खान को पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज एवं प्रदेश सह प्रभारी चंदन यादव एवं विजय जांगिड के द्वारा अहम जिम्मेदारी दी गई थी वह इंटक की पूरी टीम समेत राष्ट्रीय मजदूर कांगे्रस इंटक के बैनर तले जिले के विभिन्न उद्योगों एवं शहर से संगठित एवं असंगठित श्रमिकों को अपने निर्धारित स्वागत स्थल पर एकत्रित कर ऐतिहासिक स्वागत करें। इस आदेश को शाहनवाज ने बखूबी पालन करते हुए आदेश पूरे लगन के साथ निभाया और शानदार प्रदर्शन किया।

Raigarh News

 

 

जिले के कई नेता मीटिंग के बाद शाहनवाज को हल्के में ले रहे थे वो भी शाहनवाज की भीड देखकर दबे जबान उसकी तारीफ करते नजर आये। यह कोई पहला अवसर नही था जब शाहनवाज के कार्यो के शहर में चर्चा नही है। कई बड़े आंदोलन और पार्टी के पक्ष में दिये गए कार्यो को शाहनवाज हमेशा से बेहतर से बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपने आपको साबित किया है।

 

Raigarh News

 

शाहनवाज के साथ श्रमिकों ने किया राहुल का ऐतिहासिक स्वागत

भारत जोड़ो न्याय यात्रा के अवसर पर शहर में निकले भव्य रोड शो के दौरान नटवर स्कूल के सामने इंटक के जिला अध्यक्ष शाहनवाज खान के साथ जिले के कोने-कोने से आये श्रमिकों ने पहली बार राहुल गांधी को इतने करीब से देखकर सबसे पहले वो काफी खुश नजर आये जब रोड के दौरान राहुल गांधी इनके पास पहुंचे तब उन्होंने मजदूरों के सम्मान राहुल गांधी मैदान में के गगनभेदी नारे लगाते हुए अपने चहेते नेता राहुल गांधी का जोरदार स्वागत किया।

 

जब दीपक ने शाहनवाज को राहुल की गाड़ी में बुलाया

Raigarh News : अक्सर देखा जाता है कि जब किसी बड़े नेता का जिले में आगमन होता है तब स्थानीय नेता अपने आपको उनके सामने बेहतरीन ढंग से प्रस्तुत करता है। कल राहुल गांधी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान हुए रोड शो में देखा गया कि राहुल गांधी के स्वागत में जुटे एक-एक कार्यकर्ताओं को शाहनवाज ने राहुल गांधी से मिलवाने आगे बढ़ाते हुए नजर आये। इस नजारे को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने देखते हुए शाहनवाज को राहुल गांधी की गाडी के पास बुलाया। इस दौरान शाहनवाज ने राहुल गांधी को तिरंगा बना हुआ कोसे का साल भेंट किया और मजबूती के  साथ हाथ थामकर कहा यह भीड सिर्फ और सिर्फ आपके नाम पर ही आ सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button