
Raigarh News : रायगढ़। जिले की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल शिक्षा के साथ-साथ खेल एवं व्यक्तित्व विकास के लिए प्रसिद्ध है। संस्था के छात्र रहे कृष मैत्री का चयन सीएससीएस के द्वारा घोषित किए गए 80 उभरते खिलाडिय़ों मे शामिल हैं। संस्था के मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि कृष मैत्री संस्कार पब्लिक स्कूल का होनहार छात्र रहा है।
Also Read: CG News: तीन मंजिला मकान में लगी आग, चारों तरफ मची अफरा तफरी
Raigarh News : जो स्कूल शिक्षा के दौरान ही सीएससीएस के टूर्नामेंट के लिए चयनित होता रहा है। वर्तमान में कॉलेज की शिक्षा भिलाई में लेते हुए क्रिकेट में रायगढ़ जिले एवं संस्कार पब्लिक स्कूल का नाम रोशन कर रहा है। रामचन्द्र शर्मा सहित प्राचार्या श्रीमती रश्मि शर्मा एवं संपूर्ण स्टॉफ ने कृष मैत्री के उज्जवल भविष्य की कामना की है। कृष मैत्री के चयन के पश्चात स्कील एवं फिटनेस कैंप के लिए सीएससीएस के द्वारा आयोजित कैंप में शामिल होंगे।



