Raigarh News: संस्कार स्कूल में संपन्न हुई सीबीएसई टीचर्स ट्रेनिंग
50 से अधिक शिक्षकों ने की भागीदारी
Raigarh News: रायगढ़। जिले की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल में सीबीएसई के आगंतुक विद्वानों ने नई शिक्षानीति पर आधारित टीचर्स ट्रेनिंग ली। संस्था की प्राचार्या श्रीमती रश्मि शर्मा ने बताया कि सीबीएसई के द्वारा बच्चों को कैसे पढ़ाया जाए, किस तरीके से योजना बनाई जाए, किन-किन तकनीक का इस्तेमाल शिक्षा देने में किया जाए जिसके चलते विद्यार्थियों को अधिकतम लाभ हो और उनका कैरियर ऊंचाई पर पहुंच सके। इस प्रशिक्षण के दौरान अनेक प्रयोगिक एक्टीविटी भी करवाई गई। जिसके चलते शिक्षकों में उत्साह का माहौल रहा। विशेष बात यह थी कि इसमें संस्कार पब्लिक स्कूल के शिक्षकों के साथ-साथ दिगर स्कूल के शिक्षक भी शामिल रहे। सीबीएसई से आए हुए प्रशिक्षक गोविंद दास एवं दिलीप मिश्रा ने अपने अनुभव के साथ नई शिक्षानीति पर आधारित प्रशिक्षण दिया। जिसका लाभ सभी शिक्षकों को प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में प्राचार्या श्रीमती रश्मि शर्मा ने प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी। अंत में आभार प्रदर्शन शिक्षिका रत्नेश मेहरा द्वारा दिया गया।
योजनाबद्ध कार्य की महत्ता जीवनभर- रामचन्द्र
इस प्रशिक्षण के दौरान संस्कार पब्लिक स्कूल के मार्गदर्शक एवं प्रसिद्ध मोटिवेटर रामचन्द्र शर्मा ने सभी शिक्षकों को संबोधित करते हुए बताया कि किसी भी कार्य में योजना बनाने का महत्व सदा ही सर्वोपरि रहता है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि घर पर जब महिला कार्य करती है तो योजना बनाकर ही बेहतर कर पाती है। इसी तरह चाहे खिलाड़ी हो, व्यापारी हो, अधिकारी हो, नेता हो या अन्य किसी भी कार्य से संबंधित व्यक्ति हो। यदि वह योजना बनाकर कार्य करता है तो सफलता की संभावना बढ़ जाती है। इसी तरह एक शिक्षक को भी बच्चों को ज्ञान देने से पहले खुद को अपग्रेड कर योजना बनाकर, तकनीक सीखाने का सोचकर शिक्षा देनी चाहिए। तभी एक शिक्षक वास्तविक रूप मे सफल हो पाता है।
ज्ञान से ही विकास संभव है- दिलीप
प्रशिक्षक दिलीप मिश्रा ने कहा कि विस्तृत ज्ञान लगातार अध्ययन से ही संभव है। इसलिए शिक्षक बनने के बाद भी दुनिया से जुड़े रहकर अपने ज्ञान में वृद्धि करते रहना चाहिए। तभी आप आने वाली पीढि़ को समृद्ध कर सकते हैं। इन बातों के साथ-साथ सीबीएसई द्वारा प्रस्तुत नई-नई नीतियों के बारे मे विस्तार से जानकारी दी।
खुद को बच्चों के लिए तैयार रखे- गोविंद
Raigarh News : प्रशिक्षक गोविंद दास ने सीबीएसई द्वारा लाई गई नई शिक्षा नीति के बारे मे अलग-अलग बिंदुओं पर बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी दी। उस जानकारी को बच्चों के साथ योजनाबद्ध तरीके से सीखाने का तरीका भी बताया गया।