
Raigarh News : सड़क दुर्घटना भी नही बन सकी मतदान में बाधा, अस्पताल में भर्ती विजय और बसंत बिरहोर के मतदान का जज्बा देख डॉक्टर बने मतदाता संगी
अस्पताल से लेकर गए मतदान केंद्र, वोट डलवाकर दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में फिर करवाया एडमिट
Raigarh News : रायगढ़/लोकतंत्र के इस महायज्ञ में आहुति डालने से विजय और बसंत बिरहोर को सड़क दुर्घटना भी नही रोक सकी। दरअसल 05 मई को एक दुर्घटना में तमनार ब्लॉक के कचकोबा गांव में रहने वाले विजय के पैर और कमर में चोट थी। जिससे उन्हें चलने फिरने में तकलीफ है। वहीं बसंत के भी पैर में चोट है। इलाज के लिए दोनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमनार में भर्ती हैं। आज 07 मई को दोनों ने मतदान की इच्छा जताई तो स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर और स्टाफ उनके मतदाता संगी बन उन्हें मतदान केंद्र तक लेकर गए।
Also Read: 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला मतदाता श्रीमती रोहनी बाई ने किया मतदान
Raigarh News : बीएमओ डॉ ए के मिंज के नेतृत्व में आरएमए डोल नारायण, आरएचओ लक्ष्मी सारथी व ड्राइवर रोहित के साथ पूरे मेडिकल दल की निगरानी में विजय और बसंत बिरहोर दोनों मतदान पहुंचे। जहां दोनों ने वोट डाला।जिसके पश्चात उन्हें सकुशल वापस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमनार में आगे के इलाज के लिए एडमिट कराया गया।