Raigarh News: सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ खेलभाटा स्टेडियम में अंतर राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा के पुल सी में आज अभनपुर व पेंड्रावन का प्रथम मैच, धर्मजगढ़ व के के कवर्धा के बीच दूसरा रोमांचक मुकाबला व तीसरा मैच अभनपुर व बरमकेला के मध्य खेला गया।
धरमजयगढ़ ने 8 ओवर में 87 रन का टारगेट के के कवर्धा को दिया। बैटिंग करने उतरी कवर्धा जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए अंतिम ओवर में निर्धारित लक्ष्य तक पहुंच गई लेकिन अंतिम गेंद में दो रनों की आवश्यकता पर अंतिम विकेट को धर्मजगड़ ने बोल्ड कर मैच में 1 रन से जीत दर्ज कर ली। धर्मजगड़ से मैन ऑफ द मैच आकाश रहे। धर्मजगढ़ से उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी बलराम एवं पोलार्ड ने उत्कृष्ट गेंदबाजी का प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया। तीसरे मैच में अभनपुर ने बरमकेला को 104 रनों का लक्ष्य 8 ओवर में दिया, जहां बरमकेला लक्ष्य का पीछा करते हुए 57 रन ही बना पाई और अभनपुर ने एक बड़ी जीत दर्ज की। अभनपुर से मिलन मैन ऑफ़ द मैच रहे।
Raigarh News : मैच के अंत में वरिष्ठ कांग्रेसी सूरज तिवारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी प्रमोद यादव, सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी फकीरा यादव, संयोजक गोल्डी नायक, अशोक लेफ्टि अग्रवाल, मुकेश यादव, सचिव कमलकांत यादव, महेश जी ने उत्कृष्ट खिलाड़ियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर पुरस्कृत किया। मैच के अंपायर राजेंद्र सिदार, हेम सोनवानी, अमित यादव, उद्घोषक – लक्ष्मण पुराइन, सोमू यादव, स्कोरार इराक टांडे, धनेश भारद्वाज, क्रिक हीरोज ऑन लाइन स्कोरिंग, सहयोगी गण शैलेंद्र प्रधान, जीतू गुप्ता, अरुण निषाद, शाहजहा बेग, रामसिंह ठाकुर, राकेश जाटवर, जानू चौहान, कमल निराला पार्षद, कुंदन कुर्रे, सत्यम बाजपाई, राकेश महंत, मोनू पटेल, गिरजा जायसवाल, आता यादव, साहिल, अनिल, छोटी मैत्री भानु मैत्री आदि शामिल रहे। आज का मैच अभनपुर धर्मजगढ़ सूरजपुर और अरुण 11 सारंगढ़ के मध्य खेला जाएगा।