Raigarh News : स्कूल में खाना बनाने वाले रसोइया की पानी मे डूबने से हुई मौत

Raigarh News :  घरघोड़ा थाना क्षेत्र से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है तलाब के पानी मे डूबने से सुखसिंह यादव पिता स्व. नंदलाल यादव उम्र 47 साल सा. कर्रीकछार की मौत हो गई है ।

Also Read: CG News : वृद्धजन, दिव्यांग तथा असक्षम मतदाता घर में करेंगे मतदान

 

Raigarh News :जानकारी अनुसार मृतक का बेटा राकेश कुमार यादव ग्राम कोटवार उग्रसेन राठिया के साथ थाना आकर थाना आकर बताया कि उसका पिता सुखसिंह यादव स्कूल में खाना बनाने का काम करता था जो आज दिनांक 08.04.2024 को स्कूल के बच्चो को खाना खिलाकर नहाने के लिये गांव के तालाब में नहाते दौरान तालाब के गहरे पानी में डूबने से मृत्यु हो गया है, मृतक के कपडा एवं साबून पचडी में पडा है। मृतक की मृत्यु तालाब के पानी में डूबने से ही मृत्यु हुआ है, अन्य कोई शक शंका नही है। बेटे की सूचना पर घरघोड़ा पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पंचनामा कार्यवाही में लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button