रायगढ़ । जिस प्रकार से रायगढ़ जिले में प्लांटों के विस्तार के लिए जनसुनवाई किया जा रहा है वह रायगढ़ वासियो के लिए जीवन में जहर घोलने से कोई कम नहीं है जिस प्रकार से लगातार जनसुनवाई किया जा रहा है वह आने वाले समय से रायगढ़ वासियो के सामाजिक और प्राकृतिक जीवन काफी प्रतिकूल प्रभाव डालेगा जिस प्रकार से दिनोदिन वातावरण का तापमान 48 डिग्री के पार हो रहा है आदमी का जीना मुश्किल होते जा रहा है और वो दिन दूर नहीं जब प्रकृति का तापमान को 50 डिग्री से ऊपर जायेगा।
पर्यावरण विभाग के द्वारा प्लांटों के विस्तार के जनसुनवाई करके अपना काम निकाल लिया जाता है प्लांटों के द्वारा जनसुनवाई को सफल बनाने के लिए बड़े बड़े झूठे वादे किया जाता है की हमारे द्वारा प्लांट से निकलने वाले राखड़ का पूरा उपयोग कर लिया जायेगा जो पूरी तरह से सफ़ेद झूठ बोलै जाता है जिस तरह से रायगढ़ जिले में वायु प्रदुषण और डस्ट ,राखड़ से प्रदुषण हो रहा है किसी से छुपा नहीं है
लेकिन पर्यावरण विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी और जिले के उच्च अधिकारी को नजर नहीं आ रहा है जो समझ से परे है ,प्लांट के स्थापना से लेकर विस्तार तक केवल लाखो पेड़ो की बलि चढाई जा रही है लेकिन पर्यावरण विभाग और जिले उच्च अधिकारी के कानो में जु तक नहीं रेंग रही है।
रायगढ़ में इसी तरह से प्लांटों का विस्तार होने से वो दिन दूर नहीं जब मानव का जीवन कितना विषैला होगा उसका तो आकलन भी नहीं लगा सकते।
प्लांटों के द्वारा SIA रिपोर्ट का भी पालन नहीं किया जाता है , झूठी SIA रिपोर्ट बनाके जनसुनवाई को सफल करा लिया जाता है।
जनसुनवाई के समय प्लांटों के बड़े -बड़े वादे किया जाता है की हम स्थानीय लोगो को रोजगार देंगे , पेड़ लगाएंगे और राखड़ को पूरा उपयोग करेंगे ,लेकिन एक बार जनसुनवाई सफल होने के बाद प्लांट एक नेता की तरह सभी वादों को भूल जाते है और मनमानी करने लगते है ,स्थानीय लोगो को रोजगार देने की तो दूर की बात है पर्यावरण प्रदुषण को रोकने और पालन कराने पर पर पर्यावरण विभाग और जिला प्रशासन का पसीना निकल जाता है और आये दिन रोड में हो रहे सड़क दुर्घटना भी प्लांटों का ही देन है सड़क पर बड़े बड़े ट्रेलर और हाइवा से किसी ना किसी का मौत होना स्वाभाविक है और आम बात हो गया है।
छत्तीसगढ़ के स्थानीय लोगो का जल ,जंगल और जमीन तीनो चला जा रहा है और बदले में उन्हें प्रदूषण के सिवाए कुछ भी नहीं मिलता है बल्कि उन्हें अपने अधिकार पाने के लिए नेता और प्रशासन के पास बार बार चक्कर लगाना पड़ता है ,इस लिए रायगढ़ जिले में प्लांटों के विस्तार को तत्काल रोका जाना चाहिए।