Raigarh news: बिजली पानी की समस्या को लेकर थे ग्रामीण परेशान, पूर्व मंत्री उमेश पटेल ने किया तत्काल निराकरण
राबर्टसन । ग्राम बड़े डूमरपाली के अम्बेडकर नगर मोहल्ला के ट्रांसफार्मर को रात्री में गर्जना लगने से खराब हो गया था । जिस कारण बिजली की समस्या से काफी परेशानी हो रही थी । जिसमें पीने की पानी के लिए दूर से पानी लाना पड़ रहा था ।
बिजली की समस्या को लेकर कल 22 जून को दोपहर में अम्बेडकर नगर मोहल्ला के ग्रामीणों नें लोकप्रिय नेता विधायक उमेश पटेल से मुलाकात कर समस्या से अवगत कराए ।
उमेश पटेल ने समस्या को गंभीरता से लेते हुए बिजली के संबंधित उच्च अधिकारीयों को फोन लगाकर अम्बेडकर नगर मोहल्ला के बिजली की समस्या को तत्काल सुधार करने की बात कही ।
जिस पर संबंधित अधिकारीयों के द्वारा अम्बेडकर नगर मोहल्ला में 24 घंटा के अंदर आज 23 जून को सायं 4 बजे तक नया ट्रांसफार्मर लगाकर बिजली सप्लाई चालू कर दि गई । लाईट आते ही सबके चेहरे पर खुशी दिखाई देने लगी ।
तत्काल नया ट्रांसफार्मर लगने पर अम्बेडकर नगर मोहल्ला के दिलीप मंथन, देवेन्द्र मालाकार, बंशी , योगेश डनसेना, दुर्गेश चौहान, तीजराम श्रीवास, लीलेश डनसेना, गोवर्धन डनसेना, पालूराम सिदार, अशोक सारथी, आनंदराम मालाकार, सहित मोहल्ला वासीयों ने विधायक उमेश पटेल को तहेदिल से धन्यवाद दि गई ।