
रायगढ़ : आज कल टमाटर, धनिया बरबटी,लहसुन,शिमला गोभी एवं लगभग सभी सब्जियों ने आम आदमी को खूब तेवर दिखा रही है जहाँ कीमत आसमान छू रहा है तो जिले के बाहर से आने वाली सब्जियों में लगतार हो रही कमी की वजह से आम आदमी के थाली से हरि सब्जी गायब होती चली जा रही हे विदित हो की पिछले कई सालों से अचानक प्याज़ की बाहरी आवक की कमी होने वजह से प्याज़ गरीबों की थाली से दूर होती रही है यह कहना गलत नहीं होगा की पूर्व प्रधानमंत्री स्वः अटल बिहारी बाजपेयी की तेरह दिन की सरकार भी गिर गई थी
क्या कहते सब्जी बिक्रेता :
वही सब्जी बिक्रेताओं की माने तो दूसरे राज्यों एवं जिलों से बड़ी मात्रा में हरि सब्जी की आवक में भारी कमी आई हुई है जबकि शहर में बड़ी मात्रा में खप्त है वही कारण है की सब्जी के कीमतों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है ।
अभी और कीमत बढ़ने के आसार
सब्जी बिक्रेताओं की माने तो कीमत में फिलहाल कम होने का कोई आसार नहीं दिख रहा है उल्टा अगर लगातार बारिश हुई तो एक दम सब्जियों का आवक बद हो जाएगा तो एक बार फिर क़ीमत बढ़ सकती है जबकि बारिश के मौसम होने से किसान अपने दूसरे कार्य में व्यस्त मिलेंगे ।
बजार में सब्जियों के कीमत :
टमाटर, 80, बरबटी, 120, शिमला 120, भिंडी 50, कुदुरु 50 धनिया 400,बैगन 50 लौकी 50, डोरका 40 परवल 80,खीरा 40अरुई 60फूल गोभी 60 पत्ता गोभी 40,करेला 60, आलू 40,45,प्याज़ 40और लहसुन 60 से 70 रूपये पाव














