
रायगढ़। जिले के पुसौर थाना क्षेत्र से आत्महत्या का एक दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां गुना इंजीनियरिंग ठेका कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत युवक ने किराए के मकान में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भेजा और जांच शुरू कर दी है।
मृतक की पहचान साहिल शर्मा (23 वर्ष) निवासी दामोदरपुर, जिला मुजफ्फरपुर (बिहार) के रूप में हुई है। वह पिछले कुछ समय से रायगढ़ में एनटीपीसी लारा प्रोजेक्ट के कार्य में लगा हुआ था और अपने साथियों मनोज कुमार, देवकुमार समेत अन्य तीन लोगों के साथ सत्यवान कुमार पंडा के मकान में किराए पर रह रहा था।
जानकारी के अनुसार, बुधवार रात करीब 10 बजे साहिल ने अपने साथियों के साथ खाना खाया और फिर 12 बजे तक मोबाइल पर बातचीत करने के बाद कमरे में सोने चला गया। अगले दिन सुबह 7 बजे जब वह दरवाजा नहीं खोल रहा था, तो साथियों ने आवाज दी और फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।
संदेह होने पर जब साथियों ने रोशनदान से झांककर देखा, तो अंदर का दृश्य देखकर उनके होश उड़ गए — पंखे से कपड़ा लटका था और साहिल बिस्तर पर मृत पड़ा था। इसकी सूचना तुरंत पुसौर पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है। अब तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में कोई सुसाइड नोट नहीं मिलने की जानकारी दी है।
 
					












