
पक्षालिका टोप्पो व अंशुल सिंह का राज्य स्तरीय टीमों में चयन
रायगढ़ । जिला क्रिकेट संघ रायगढ़ की निरंतर मेहनत और योजनाबद्ध प्रयासों का सकारात्मक परिणाम सामने आया है। जिले की प्रतिभाशाली महिला खिलाड़ी पक्षालिका टोप्पो का चयन छत्तीसगढ़ अंडर-15 महिला क्रिकेट टीम में किया गया है, वहीं जिले की अंडर-19 टीम के कप्तान रहे अंशुल सिंह को उनके उत्कृष्ट ऑलराउंड प्रदर्शन के आधार पर अंडर-19 प्लेट कंबाइंड टीम में शामिल किया गया है।
जिला क्रिकेट संघ के सचिव रामचन्द्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ अंडर-15 महिला टीम आगामी दिनों में मध्यप्रदेश के खिलाफ भोपाल में चार अभ्यास मैच खेलेगी, जिसके लिए रायगढ़ से पक्षालिका टोप्पो का चयन हुआ है। यह जिले के लिए गर्व का विषय है।
इसी प्रकार अंडर-19 वर्ग में अंशुल सिंह को एलिट ग्रुप की मजबूत टीमों के विरुद्ध होने वाले मुकाबलों के लिए प्लेट कंबाइंड टीम में जगह मिली है, जो उनकी निरंतरता और बहुआयामी प्रदर्शन का परिणाम है।
इन दोनों खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संतोष पाण्डेय, सचिव रामचन्द्र शर्मा सहित किशोर पटनायक, पंकज बोहिदार, संतोष मिश्रा, महेश्वर मिश्रा, जफर उल्लाह सिद्दीकी, वरिष्ठ अंपायर विशाल सिंघानिया, महेश वर्मा, कोषाध्यक्ष आशीष शर्मा, महेन्द्र साव, राजा गोरख, अभिषेक गुप्ता, शानू भयानी, हिमांशु चावड़ा, महेश दधिची, चंद्रेश यादव, संतोष गुप्ता सहित संघ से जुड़े पदाधिकारियों व सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया और दोनों खिलाड़ियों को आगामी मुकाबलों के लिए शुभकामनाएं दीं।














