
छत्तीसगढ़ की 20 सदस्यीय टीम में ऑलराउंडर के रूप में मिली जगह
रायगढ़। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के शेड्यूल के अनुसार छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने अंडर-23 महिला क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम में रायगढ़ की ऑलराउंडर ममता भगत को भी शामिल किया गया है।
जिला क्रिकेट संघ के सचिव रामचंद्र शर्मा ने बताया कि 20 सदस्यीय छत्तीसगढ़ अंडर-23 टीम में ममता भगत को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के चलते चुना गया है। रायपुर की आंशी अग्रवाल सहित चार अन्य खिलाड़ी भी इस टीम में शामिल हैं। इसके अलावा बिलासपुर, बस्तर, जांजगीर-चांपा, दुर्ग और राजनांदगांव जिलों से भी कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को चयनित किया गया है।
ममता भगत के चयन पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संतोष पांडेय, सचिव रामचंद्र शर्मा, किशोर पटनायक, पंकज बोहिदार, संतोष मिश्रा, महेश्वर मिश्रा, जफर उल्लाह सिद्दीकी, वरिष्ठ अंपायर विशाल सिंघानिया, महेश वर्मा, कोषाध्यक्ष आशीष शर्मा, महेंद्र साव, राजा गोरख, अभिषेक गुप्ता, शानू भयानी और हिमांशु चावड़ा ने खुशी जताते हुए उन्हें आगामी मैचों के लिए शुभकामनाएं दीं।
नागपुर में विभिन्न राज्यों से होंगे अभ्यास मैच
सचिव रामचंद्र शर्मा ने बताया कि बीसीसीआई के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार छत्तीसगढ़ अंडर-23 महिला क्रिकेट टीम नागपुर में तीन अभ्यास मैच खेलेगी। ये मैच हिमाचल प्रदेश, विदर्भ और मध्यप्रदेश की टीमों के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में खेले जाएंगे।
ममता भगत के चयन से रायगढ़ समेत पूरे छत्तीसगढ़ में उत्साह का माहौल है और उनके शानदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।