
बिजली बिल का भुगतान नहीं,,, नगर पंचायत कि बिजली कटी
भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज
छुरा नगर पंचायत में बिजली के भुगतान विगत 2 वर्षों से ना हो पानी से नगर के चौक चौराहो, गली मोहल्ला में लगी स्ट्रीट लाइट समेत, कनेक्शन विद्युत विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए काट दिया गया है। इसके अलावा यह भी जानकारी मिली है की तीन चार दिनों के अंदर बिजली बिल का भुगतान नहीं हो पाया तो विद्युत विभाग द्वारा पानी सप्लाई के लिए विद्युत पंप का कनेक्शन भी काट दिया जाएगा नगर पंचायत के नेता प्रतिपक्ष हरीश यादव ने कहा कि अपनी नाकामी को छुपाने के लिए नगर पंचायत के सत्ताधारी शासन को दोषी ठहराने हेतु उलउल जुलूल बात कर रहे हैं नगर में टैक्स वसूली से ही विद्युत बिल पटाया जाता है शासन सर की स्थिति में विद्युत बिल का भुगतान हेतु पैसा आवंटित करता है जब नगर पंचायत समक्ष नहीं होता, पिछले कुछ महीने पूर्व सामान्य सभा की बैठक में मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा सब की उपस्थिति में बताएं की शासन द्वारा नगर पंचायत के विद्युत बिल भुगतान हेतु 10 लाख की राशि का भुगतान कराया था। विगत 2 वर्षों से नगर पंचायत अध्यक्ष की वसूली नहीं कर पा रही है, ये उनकी सुस्त कार्यशैली को प्रदर्शित करती है शासन प्रत्येक मर्द के लिए पैसा भेजती है, इसके द्वारा जलकर, संपत्ति कर सहित समेकित कर एवं व्यवसायिक कर नगर के रहवासियों एवं व्यापारियों से लिया जाता है जिससे इनको बिजली बिल के भुगतान सहित विभिन्न कार्यों हेतु राशि का उपयोग किया जाता है, अगर शासन ही सभी प्रकार की राशियों का भुगतान करेगी तो नगर पंचायत प्रशासन क्या करेगी, उन्होंने आगे कहा कि पूर्व में नगर पंचायत के कर्मचारी द्वारा टैक्स की राशि में भारी गड़बड़ी की है, यह बात नगर वासियों से छिपी नहीं है, और टैक्सकी राशि में कितनी गड़बड़ी है येअभी तक नगर पंचायत को पता नहीं है जिसकी आज तक नगर पंचायत कार्यवाही नहीं कर पाई 1 वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं नगर पंचायत प्रशासन खामोश बैठी हुई है, लोगों को फर्जी बिल थमा कर पैसा वसूला गया है, कई लोग पैसा देकर रसीद के लिए घूम रहे आखिर इसके जिम्मेदार कौन है, नगर में टैक्स की चोरी कार नगर पंचायत को चूना लगाया गया , जिस पर जिम्मेदार कौन है और अब बिजली बिल का दिल नहीं पता नहीं पर शासन को जिम्मेदार ठहराया जाना कहां तक सही है