
ग्राम सारागांव के युवक को सट्टा पट्टी लिखते हुए किया गिरफ्तार
भूपेंद्र गोस्वामी
छुरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम सारागांव के एक युवक को सट्टा पट्टी लिखते हुए पकड़ा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सारागांव के निवासी कमलू प्रसाद यदु अवैध रूप से लोगों को अपने पैसे से हार जीत का दावा करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया कमलू प्रसाद यादव के कब्जे से दो नग सट्टा पट्टी पर्ची 1नग डॉट पेन तथा 2660 रुपए गवाहों के समक्ष जमा कर आरोपी के विरुद्ध धारा 4(क) पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।