
Raipur AIIMS में शुरू होगी ये नई व्यवस्था, मरीजों को मिलेगी राहत
रायपुर। ओपीडी में हो रही भीड़ को देखते हुए एम्स प्रबंधन ने सामान्य रोगों के लिए अलग से स्क्रिनिंग ओपीडी की व्यवस्था शुरू करने का निर्णय लिया है। इसके बाद हल्के लक्षणों वाले रोगियों को स्क्रिनिंग ओपीडी में इलाज मिल सकेगा। साथ ही नियमित ओपीडी पर रोगियों का भार कम हो जाएगा। दरअसल, एम्स की ओपीडी में रोगियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
रोजाना औसतन 2200 रोगी प्रतिदिन ओपीडी में पहुंच रहे हैं। इसमें कई विभागों में 250 से 300 रोगी प्रतिदिन आ रहे हैं, जिनमें मेडिसिन, स्त्री रोग, अस्थि रोग, ईएनटी, त्वचा रोग और नेत्र रोग विभाग शामिल हैं। इन विभागों पर दबाव कम करने के लिए स्क्रिनिंग ओपीडी बनाई जा रही है।
डॉक्टर्स एक ही जगह पर करेंगे इलाज
इस व्यवस्था के अंतर्गत प्रमुख विभागों के चिकित्सक एक स्थान पर उपलब्ध होंगे जो सामान्य लक्षण वाले रोगियों को वहीं उपचार प्रदान करेंगे। गंभीर रोगियों को मुख्य ओपीडी में भेजा जाएगा। इसी प्रकार कैंसर, गुर्दा जैसे गंभीर रोगियों को भी स्क्रिनिंग ओपीडी के बाद मुख्य ओपीडी में भेजा जाएगा।