
रायपुर में सूदखोरी, उगाही और धमकाने के मामलों में कुख्यात वीरेंद्र तोमर उर्फ रूबी और उसके भाई रोहित तोमर के खिलाफ लगातार कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है। मंगलवार को देवेंद्र नगर थाने में दोनों भाइयों के खिलाफ एक और FIR दर्ज हुई है। पिछले पांच महीनों में यह आठवां केस है, जिसने तोमर बंधुओं की गैरकानूनी गतिविधियों की गंभीरता को फिर उजागर किया है।
10.50 लाख का माल ले जाकर नहीं किया भुगतान
शंकर नगर निवासी व्यापारी संजय चांडक ने पुलिस को बताया कि अगस्त 2021 में वीरेंद्र तोमर अपने परिवार के साथ उनकी दुकान पर आया था और घर की सजावट के लिए पर्दे, सोफा कवर, बेडशीट व अन्य महँगा सामान खरीदा। कुछ समय बाद वह फिर दुकान पहुंचा और और भी सामान ले गया। कुल मिलाकर करीब 10.50 लाख रुपये का सामान उठाया, लेकिन एक भी रुपया नहीं चुकाया।
जब व्यापारी ने भुगतान के लिए बार-बार कॉल किया, तो शुरू में वीरेंद्र टालमटोल करता रहा, बाद में धमकाने लगा। डर के कारण शिकायतकर्ता लंबे समय तक चुप रहा, लेकिन हाल ही में वीरेंद्र की गिरफ्तारी के बाद उसने हिम्मत जुटाकर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।
पिछले महीनों में लगातार बढ़ रहे मामले
तोमर भाइयों पर हाल के महीनों में मारपीट, ब्लैकमेलिंग, उगाही और सूदखोरी के कई केस दर्ज हुए हैं। तेलीबांधा थाना क्षेत्र में रोहित तोमर पर मारपीट का एक अन्य मामला अभी चल रहा है।
कई गुना रकम वसूलने के चौंकाने वाले आरोप
पुलिस रिकॉर्ड बताता है कि दोनों भाइयों ने लोगों को छोटी रकम उधार देकर उनकी मजबूरी का फायदा उठाया और बदले में कई गुना वसूली की—
नरेश सचदेवा: 2.5 लाख का कर्ज, चुकाए 20 लाख
गोपाल कुमार: 2 लाख लिया, लौटाए 28 लाख
हरीश कछवाहा: 3.5 लाख लिया, भरने पड़े 50 लाख
जयदीप बैनर्जी: 16 लाख का कर्ज, वसूले गए 52 लाख



