RAIPUR NEWS- प्रार्थिया ने थाना सिविल लाईन में रिपोर्ट दर्ज कराया कि सोनू छुरा निवासी गांधीनगर पण्डरी से उसकी जान पहचान है। आरोपी सोनू छुरा प्रार्थिया को थाना सिविल लाईन क्षेत्रांतर्गत स्थित एक होटल में बुलाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया तथा किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दिया जिस पर आरोपी के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 211/23 धारा 376(2)(एन), 506 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं थाना प्रभारी सिविल लाईन के नेतृत्व में थाना सिविल लाईन पुलिस की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये प्रकरण में आरोपी सोनू छुरा को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई।