
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शनिवार को अपने परिवार के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस विशेष भेंट की तस्वीरें और अनुभव सीएम साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा किए, जहां उन्होंने लिखा— “सत्पुरुषसंसर्गो हि कृतार्थयति जीवनम्।” सीएम के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी से मिली आत्मीयता और सम्मान ने इस मुलाकात को जीवनभर के लिए यादगार बना दिया।
पीएम मोदी ने परिवार के हर सदस्य से की आत्मीय बातचीत
मुख्यमंत्री साय ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच समय निकालकर उनके पूरे परिवार से बेहद आत्मीयतापूर्वक मुलाकात की।
उन्होंने परिवार के सभी सदस्यों की कुशलक्षेम पूछी।
बच्चों से सहज होकर बातचीत की और उन्हें आशीर्वाद दिया।
सीएम साय के अनुसार, पीएम मोदी के इस स्नेहपूर्ण व्यवहार ने पूरे परिवार को भावुक कर दिया।
तीन पीढ़ियों को मिला प्रधानमंत्री का सान्निध्य
साय ने साझा किया कि प्रधानमंत्री के छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान उनके परिवार की तीन पीढ़ियों को एक साथ पीएम मोदी के सान्निध्य में बैठने का दुर्लभ अवसर मिला। उन्होंने इसे अपने और परिवार के लिए अत्यंत विशेष व भावनात्मक पल बताया।
सीएम साय ने व्यक्त किया आभार
मुख्यमंत्री ने इस गरिमामय और आत्मीय भेंट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति हृदय से आभार जताया और कहा कि यह क्षण उनके परिवार के लिए अविस्मरणीय रहेगा।














