
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कलेक्टर कॉन्फ्रेंस 2025 में स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी है कि राज्य में 15 नवंबर से शुरू होने वाली धान खरीदी में किसी भी तरह की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीएम ने कहा कि यदि कोई गड़बड़ी पाई गई तो जिम्मेदारी सीधे संबंधित कलेक्टरों की होगी।
उन्होंने सभी जिलों के कलेक्टरों को पूर्व तैयारी और पारदर्शिता सुनिश्चित करने, संवेदनशील केंद्रों पर गहन निगरानी रखने और इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से खरीदी प्रक्रिया की निगरानी करने के निर्देश दिए। प्रभारी सचिवों को भी जिलों में सीधे मॉनिटरिंग का आदेश दिया गया।
सीएम ने किसानों के हित पर जोर देते हुए कहा कि एक-एक दाना खरीदा जाएगा, कोई भी किसान वंचित नहीं रहेगा। किसान पोर्टल में पंजीयन समय पर पूरा करने और दूरस्थ अंचलों में नेटवर्क समस्याओं के लिए विशेष शिविर लगाने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक महानदी भवन में आयोजित की गई, जिसमें कलेक्टरों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लगातार समीक्षा की गई। आगामी 13 अक्टूबर को एसपी कॉन्फ्रेंस में कानून-व्यवस्था और विकास कार्यों पर चर्चा होगी, जबकि पहली बार कलेक्टर-डीएफओ कॉन्फ्रेंस में वन विभाग की योजनाओं की समीक्षा होगी। 14 अक्टूबर को राज्य स्तरीय सुशासन शिखर सम्मेलन आयोजित होगा, जिसमें प्रशासनिक सुधार और विभागीय समन्वय पर फोकस रहेगा।