
रायपुर। राजधानी रायपुर में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिनमें कई लोगों की जान जा रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार देर शाम वीआईपी चौक पर हुए भीषण हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र के वीआईपी चौक की है, जहां तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही तेलीबांधा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस मृतक की पहचान में जुटी हुई है और बस चालक की तलाश की जा रही है।
बताया जा रहा है कि हाल के दिनों में रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में सड़क हादसों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। यातायात पुलिस की लगातार समझाइश और जागरूकता अभियानों के बावजूद लोग नियमों की अनदेखी कर रहे हैं, जिससे हादसों की संख्या बढ़ती जा रही है।












