
रायपुर में चाकूबाजी की घटना फिर सामने आई है। मेला देखकर लौट रहे युवक पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया।
रायपुर। Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर चाकूबाजी की घटना सामने आई है। तेलीबांधा इलाके के सूरजनगर, लाभांडी में मेला देखकर लौट रहे युवक को चार बदमाशों ने रोककर मारपीट करते हुए चाकू व पंच से हमला कर घायल कर दिया। इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना की शिकायत पर पुलिस ने अपराध कायम कर फरार आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
तेलीबांधा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बजरंग चौक, लाभांडी निवासी सोमन निषाद (20) सोमवार रात को अपने दोस्त रोहित साहू, दुर्गेश सेन के साथ जैतखाम के पास लगे मेला को देखने गया था। वहां से रात 11.30 बजे वापस तीनों घर लौट रहे थे। सरकारी राशन दुकान के पास पहुंचे ही थे कि सूरजनगर लाभांडी के आसु के साथ दुर्गेश टकरा गया। टकराने की बात को लेकर आसु और उसके तीन अन्य साथियों गुरू, नानक और करण ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए दुर्गेश की पिटाई कर दी।
इस दौरान रोहित ने बीच बचाव कर दुर्गेश को छुड़ाया। फिर दोनों अपने भाई को फोन करने लगे, तभी बदमाशों ने चाकू व पंच से दुर्गेश सेन पर हमला कर दिया। इस हमले में उसके दाहिने पसली व पीठ में गहरी चोट आई। इधर, मौके पर दुर्गेश के भाई संदीप सेन, प्रदीप सेन और रोहित के भाई दिनेश समेत अन्य लोगों को आता देखकर चारों आरोपित फरार हो गए। घायल हालत में दुर्गेश सेन को आंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। सोमन निषाद की शिकायत पर पुलिस ने मामले में चारों आरोपितों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है।